पेण्ड्रा-मरवाही

लखनघाट मेले को थाना प्रभारी की व्यवस्था ने परिवार सहित घूमने लायक बना दिया, लोगों ने की भूरी-भूरी प्रशंसा

मेले में दिखा प्रदीप आर्य का सिंघम अवतार

मरवाही। प्रति वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले मरवाही के लखनघाट मेले में हजारों की संख्या में दूर दराज से आये लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है। मरवाही क्षेत्र के परासी और सिवनी के मध्य सोन नदी के किनारे लगने वाले इस दो दिवसीय मेले में अच्छी खासी भीड़ रहती है।

मध्यप्रदेश की सीमा से लगे होने के कारण मध्यप्रदेश के क्षेत्रों जैसे कोतमा, पसान, भालूमाड़ा, बिजरी आदि इलाकों सहित मरवाही-पेंड्रा-गौरेला के आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में आते हैं। भीड़-भाड़ अधिक होने के कारण यहां असामाजिक तत्त्वों द्वारा हुड़दंगाई की जाती रही है। प्रायः यह देखा गया है कि मप्र के भालूमाड़ा कोतमा क्षेत्र के आसपास के गांवों के लोग इस मेले का माहौल खराब करते थे और जमकर उत्पात मचाते व हुड़दंगई करते थे।

जिससे इस मेले की बदनामी भी बहुत हो रही थी। यही कारण है कि इस मेले में लोग बाग अपना परिवार लेकर जाने में हिचकते हैं। पर इस बार असामाजिक तत्वों, शराबियों व हुड़दंगियों से निपटने के लिए मरवाही थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने कमर कस रखी थी। क्षेत्रवासियों के मंशानुरूप थाना प्रभारी अपने पूरे दलबल के साथ रात तक मेले में डटे रहे। इस दौरान वो स्वयं मेले में घूम-घूमकर हुड़दंगियों व शराबियों की जमकर खबर ली।

महिलाओं से छेड़खानी व शरारत करने वालों को उन्होंने जमकर सबक सिखाया। इस दौरान उनके द्वारा कई हुड़दंगियों को उठक-बैठक भी लगवाया गया। उनके इस कार्य से एक ओर जहां हुड़दंगियों में भय था तो वहीं परिवार सहित मेला देखने गये लोगों ने पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की।

गस्त के दौरान मेले में अपने माता-पिता से बिछड़ी हुई पोड़ी (मप्र) निवासी 4 वर्षीय मधु की माँ की खोज कर उनके हवाले किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा उसकी मां को बच्चे को भीड़-भाड़ वाले जगह में सम्हालकर रखेने की हिदायत भी दी गई।

शांति व्यवस्था के साथ साथ यातायत नियमों का पालन करने हेतु सड़क सुरक्षा सप्ताह को भी लेकर वे लोगों को समझाइश देते नजर आए। इस दौरान थाना प्रभारी आर्य के साथ मुन्शी पतिराम मर्पच्ची, आरक्षक सतपुरन जांगड़े, अमितेश पात्रे, नारद जगत, संजय रात्रे, राहुल व महिला आरक्षक कमलेश जगत सक्रिय रहीं।

Back to top button