पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही पुलिस ने फिर पकड़ा दो शराब तस्करों को

थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के नेतृत्व में कार्यवाही

मरवाही। पुलिस की लगातार निगरानी के चलते अब मध्यप्रदेश की सीमा से शराब तस्करी मुश्किल हो रहा है। क्षेत्र में मध्यप्रदेश से शराब तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पहले भी मरवाही पुलिस ने शराब तस्करी को लेकर कार्यवाही की है। मध्यप्रदेश से सटे होने के कारण यह क्षेत्र शराब तस्करी के लिए माकूल है लेकिन पुलिस की लगातार निगरानी से पिछले कुछ समय से इस पर लगाम लगा है। आरोपियों के खिलाफ 125/19 धारा 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

मरवाही थानेदार प्रदीप आर्य की टीम ने आरोपी अमृत श्याम पिता हुबलाल 35 निवासी वेंकटनगर जिला अनुपपुर तथा मनराज सिंह पिता सुकुल 23 निवासी जल्के कोरबा को घेराबंदी कर पसान-कोरबा तथा कदमसरा अनूपपुर के रास्ते में पकड़ा। श्री आर्य के नेतृत्व में की गई उक्त कार्यवाही में स्टाफ के हरनारायण पाठक, नारद प्रसाद जगत, राहुल साय, मोहन श्याम, दीपक मराबी व कमलेश जगत शामिल रहे।

मरवाही थाना प्रभारी श्री आर्य ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां से शराब तस्करी करने की शिकायत मिलती रहती है जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एसडीओपी गौरेला अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन में शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

देखें विडियो

[fvplayer id=”22″]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button