छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

विधायक मरवाही डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा- कोरोना गांव पहुँच गया, लोगों को जागरूक करना ही आज के समय में महत्वपूर्ण है …

मरवाही। विधायक कृष्ण कुमार ध्रुव आज सुबह उठते ही गांव के दौरा में पहुँच गए। लिटियासराई के आस पास गांव में जहाँ मनरेगा कार्य चल रहा है वहां गांव में लोग इकट्ठा खड़े होकर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने रुक रुककर लोगों को महत्वपूर्ण टिप्स दिये और कहा कि इस वक्त जीपीएम जिला की सबसे बड़ी चिंता की बात है कि कोरोना गांव में पहुँच गया है। इससे खतरा बढ़ गया है। लोगों में जागरूकता लाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण है।

कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में व्यापक बदलाव आए हैं। ना केवल हमारे निजी जीवन पर बल्कि हमारे रिश्तों पर भी इसका प्रभाव पड़ा है लेकिन महामारी के इस दौर में हम ख़ुद और अपनों को कैसे बचाएं और कैसे सुरक्षित रखें ये महत्त्वपूर्ण है।

अगर आप छींक रहे हैं या फिर खांस रहे हैं तो अपने मुंह के सामने टिश्यू ज़रूर रखें और अगर आपके पास उस वक़्त टिश्यू ना हो तो अपने हाथ को आगे कर कोहनी की ओट में छीकें या खांसें।

अगर आपने कोई टिश्यू इस्तेमाल किया है तो उसे जितनी जल्दी हो सके डिस्पोज़ कर दें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसमें मौजूद वायरस दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं।

यही वजह है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। फिजिकल डिस्टेंसिंग के तहत लोगों को एक-दूसरे से कम से कम दो मीटर दूर रहने की सलाह दी गई है।

इसके अलावा बहुत सी जगहों पर लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने घरों में ही रहें और जब तक बहुत ज़रूरी ना हो घर से बाहर ना निकलें। ताकि संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button