पेण्ड्रा-मरवाही

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और मिनी आंगनबाड़ी को 31 मार्च तक बंद रखने कलेक्टर शिखा राजपूत ने दिए निर्देश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत ने नोवल कोरोना वाइरस के संक्रमण से रोकथाम तथा नियंत्रण हेतु गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वजन त्यौहार एवं पोषण आहार अंतर्गत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रमों व अन्य सामूहिक कार्यक्रमों को आगामी आदेश पर्यंत स्थगित रखने के निर्देश दिए हैं।

चिकित्सकीय स्टाफ का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त

कलेक्टरने जिले के समस्त चिकित्सकीय स्टाफ अधिकारियों व कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि समस्त चिकित्सकीय अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय में रहकर कार्य संपादित करेंगे। किसी अधिकारी-कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में यदि अवकाश की आवश्यकता हो अथवा मुख्यालय छोड़ना अनिवार्य हो तो कलेक्टर की अनुमति के बाद ही अवकाश से प्रस्थान अथवा मुख्यालय से बाहर रहेंगे। कलेक्टर ने उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button