पेण्ड्रा-मरवाही

अधियारखोह में कांग्रेस नेता लगा रहे थे जोगी जिंदाबाद के नारे

पेंड्रा। मरवाही और पेंड्रा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता कब जोगी के साथ होते हैं और कब जोगी का साथ छोड़ देते हैं यह पता ही नहीं चलता। जोगी का जादू है इस बात को उनके समर्थक ही नहीं विरोधी भी मानते हैं। यही वजह है कि क्षेत्र में जब अजीत जोगी का दौरा होता है तब लोग यह भूल जाते हैं कि हम जोगी कांग्रेस नहीं भूपेश कांग्रेस के साथ हैं। अधियारखोह के कार्यक्रम में कांग्रेस के एक नेता बकायदा भाषण दिए और जोगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। अब संगठन को लगने लगा कि यह घालमेल सही नहीं है। इसलिए जांच करवाने और कार्यवाही किए जाने की बात कही जा रही है।

अभी लोकसभा चुनाव के समय पूरे छत्तीसगढ़ सहित मरवाही विधानसभा क्षेत्र के भी कई नेता थोक के भाव में जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में प्रवेश कर लिए थे। उस समय भी कांग्रेस के बहुत से जमीनी स्तर के कार्यकर्ता व नेता उनकी पार्टी में वापसी का विरोध किए थे। पर उनकी सबकी बातों को दर किनार करते हुये उनकी बिना शर्त घर वापसी भी हो गई थी। परन्तु लोकसभा चुनाव के कुछ महीनों बाद ही जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में आए नेताओं का कांग्रेस से मोहभंग होने लगा है।

कांग्रेस में रहकर भी जोगीजी का मोह उनको नहीं छोड़ रहा है। अब इसे स्थानीय नेताओं का जोगी के प्रति अटूट प्रेम कहे या कांग्रेस पार्टी में पूछ-परख न होना। खैर जो भी हो ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब अजित जोगी अभी अभी अपनी 3 दिवसीय दौरा कर्यक्रम में अपने विधानसभा क्षेत्र मरवाही आए।

सूत्रों के अनुसार अजित जोगीजी जब मरवाही विधानसभा के ग्राम बचरवार में भरिया समाज के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के रूप में सम्मलित हुए थे तो वहां के दिग्गज स्थानीय नेता व जनपद सदस्य जो लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिए थे जोगीजी के साथ मंच पर नजर आए। ठीक ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब अजित जोगी का मरवाही विधानसभा के गौरेला ब्लॉक में अधियारखोह गांव में सभा थी।

इस सभा में भी वहाँ के भूतपूर्व सरपंच व मरवाही विधानसभा तथा गौरेला क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता जो लोकसभा चुनाव के समय जोगी कांग्रेस का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी  में चले गए थे एक बार फिर जोगीजी के साथ मंच साझा करते नजर आए। यही नहीं उन्होंने अपनी भाषण के दौरान जोगीजी की प्रसंशा में खूब कसीदे भी पढ़े।

सभा के दौरान उन्होंने अजित जोगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए। यह देखकर स्वयं जोगी कांग्रेस के स्थानीय नेता भी हतभृत रह गए थे। अब अजित जोगी की वाक्य शैली व अंदाज ही ऐसा है कि हर कोई उनके प्रेम में खिंचा चला आता है। वैसे भी अपने विधानसभा क्षेत्र मरवाही में अजित जोगी पार्टी लाइन से हटकर राजनीति करने के लिये भी जाने जाते हैं।

अलबत्ता जो भी हो पर इससे कांग्रेस संगठन के कान जरूर खड़े कर दिए हैं और संगठन इसे पार्टी के खिलाफ अनुसाशनहीनता मानकर कार्यवाही करने की जुगत में हैं।

जोगी कांग्रेस के कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों के शामिल होने की जानकारी उन्हें नहीं है। पता किया जाएगा यदि ऐसा हो रहा होगा तो संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

-विजय केशरवानी, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, बिलासपुर

“मुझे जानकारी मिली है। अधिरखोह में अजित जोगीजी के कार्यक्रम में क्षेत्रीय कांग्रेस नेता व स्थानीय लोग थे। उन्हें नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जाएगा। जो भी कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोगीजी के कर्यक्रम में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में रहे होंगे उन्हें शो-काज नोटिस देकर जवाब-तलब किया जाएगा।”

-अमोल पाठक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, गौरेला, ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button