पेण्ड्रा-मरवाही

बागियों पर कार्यवाही की तैयारी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब सिंह

ब्लॉक अध्यक्षों के खिलाफ भी शिकायत है भितरघात की

पेंड्रा। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के बागियों के खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही मतदान के एक दिन पूर्व भी चलती रही है। चूंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है इसलिए वह नगरीय निकाय में पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी। पर वह अभी तक अपने ही पार्टी के भितरघातियों व बागियों से निपटने में ही लगी है।

नगरीय निकाय चुनाव में भितरघात को लेकर शिकायत लगातार हुई है। मतदान के दिन तक कार्यवाही नहीं हुई लेकिन अब कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। यही कारण है कि प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक बड़े पैमाने में कांग्रेस के इन बागियों और भितरघातियों के खिलाफ निष्कासन की कार्यवाही की गई। हलांकि बहुत से बागियों को समझा-बुझाकर उन्हें अपने पाले में करने में कांग्रेस पार्टी सफल रही है। बावजूद इसके बहुत से बागी और भितरघाती पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचा ही रहे थे। यही कारण है कि बिलासपुर जिले के जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब सिंह राज ने अंतिम समय तक बागियों को मनाने की भरपूर कोशिश की। काफी मान मनौव्वल के बाद भी जब बागी नहीं माने तो आखिरकार संगठन का चाबुक चलाते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब राज ने कुल 34 कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

यही नहीं सूत्रों के अनुसार कुछ ब्लॉक अध्यक्षों पर भी निष्कासन की कार्यवाही आज शाम से ही चालू हो जायेगी। जिन्होंने पार्टी में रहकर भितरघात किया है। छोटी मछलियों सहित बड़ी मछलियों पर भी कार्यवाही की तैयारी है। जिला अध्यक्ष गुलाब राज ने ऊपर के नेताओं को रिपोर्ट सौंपी है।

Back to top button