बिलासपुर

मरवाही सदन में स्टाफ के मौत पर अमित जोगी ने कहा पुलिस मामले की तह तक जाकर जांच करे

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले में कार्यरत घरेलु कर्मचारी के द्वारा फांसी लगाने से हुई मौत पर जेसीसी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दुख जताते हुए पुलिस से मामले की तह तक जाकर जांच करने की मांग की है।

मालूम हो कि बुधवार को दोपहर बाद बिलासपुर में नेहरू चौक के पास स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले मरवाही सदन में पिछले 4 साल से काम कर रहे एक घरेलू कार्य करने वाले स्टाफ संतोष कौशिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि उस पर चोरी का इल्जाम लगाकर जेल भेजने की धमकी देन से मृतक ने व्यथित होकर यह कदम उठाया।

इस मामले में दुख जताते हुए पूर्व विधायक अमित जोगी ने अपने ट्विटर पर देर रात लिखा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे, इस हृदयविदारक घटना से उनका परिवार स्तब्ध है। उन्होने पुलिस से मांग की है कि इस घटना की तह तक जाकर जांच करे।

Back to top button