पेण्ड्रा-मरवाही

कोरोना से बचने अमला मुस्तैद, मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुमार कुर्रे ने किया क्षेत्र का सघन दौरा

पेंड्रा (अमित रजक)। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कलेक्टर शिखा राजपूत ने धारा 144 लागू कर दी है। पहले यह केवल शहरी क्षेत्रों में था पर अब इसका विस्तार करके ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसे लागू कर दिया गया है। इस आदेश के अनुसार अब कहीं भी 4 लोग से ज्यादा एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। इसके साथ ही सभी आवश्यक वस्तुओं को छोड़ के बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद करने के आदेश भी दे दिए गए हैं।

वहीं क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ पुलिस की टीम भी पूरी तरह से मुस्तैद है। मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुमार कुर्रे अपनी टीम के साथ स्वयं क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही वे आज मध्यप्रदेश की सीमावर्ती के चेकपोस्ट में सघन चेकिंग करते नजर आए और लोगों को समझाइश दी गई कि जब तक अतिआवश्यक न हो कोई भी बाहर न आये न जाये।

तहसीलदार भी निकले गश्त पर

मरवाही तहसीलदार सुनिल अग्रवाल भी अपनी टीम के साथ कल से क्षेत्र के गश्त में हैं। उन्होंने क्षेत्र के जनता से अपील की है कोई भी अपने घर से न निकले।

Back to top button