बिलासपुर

मरवाही सदन की घटना को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के यहां स्थित निवास मरवाही सदन में घरेलू कर्मचारी द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में आज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर निष्पक्ष जांच तथा मुआवजे की मांग की है। चक्काजाम रतनपुर मार्ग स्थित सेंदरी में किसानों ने किया।

गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निवास में विगत चार वर्षों से कार्यरत कर्मचारी संतोष कौशिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही जो तथ्य सामने आएंगे तब कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं परिजनों का आरोप है कि मृतक पर चोरी का इल्जाम लगाया गया था तथा उसे जेल भेजने की धमकी दी गई थी। इससे वह काफी डर गया था और उसी हताशा में आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

हालांकि इस मामले में पूर्व विधायक अमित जोगी ने पुलिस से मामले की तह तक जाकर जांच करने की मांग की है लेकिन आज बिलासपुर रतनपुर मुख्य मार्ग पर मृतक के परिजनों सहित सेंदरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल यहां पहुंच गया था। अधिकारियों ने चक्काजाम कर रहे किसान नेता कमलेश सिंह व ग्रामीणों को समझाइश दी। मालूम हो कि मृतक सेंदरी के समीप करमतला गांव का रहने वाला था। मृतक की दो बेटियां हैं जिसमें एक पांच वर्ष व एक दो वर्ष की है। चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों ने मांग किया कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए साथ ही इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए।

Back to top button