छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही उपचुनाव में मतदान के लिए उत्साह, ढाई बजे तक 51 फीसदी पड़े वोट …

पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान जारी है। दोपहर 2 बजे तक 51 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। सुबह मतदान धीमी रही फिर 11 बजे के बाद से मतदान केंद्रों में भीड़ देखने को मिली है।

छत्तीसगढ़ में एकमात्र उपचुनाव मरवाही में हो रहा है। आरोप-प्रत्यारोप और गहमा-गहमी के बीच आज यहां मतदान शुरू हुआ। ठंड यहां सामान्य है, फिर भी सुबह 9 बजे तक पहले घंटे में मतदान 2 से 5 फीसदी तक देखने को मिला। 9 से 11 दो घंटे में मतदान की गति तेज हुई। आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक 21.52 फीसदी मतदान हुआ। दोपहर 2.30 बजे तक दिल्ली बुलेटिन को जो आंकड़ा उपलब्ध है उसके अनुसार पूरे विधानसभा में 50.65 फीसदी मतदान होने की जानकारी है। मतदान के लिए शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है।

मतदान केंद्रों में कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदाताओं का मतदान के पूर्व थर्मल स्केनिंग किया जा रहा है। मास्क और ग्लव्स लगाकर ही मतदान करने की अनुमति दी जा रही है। मतदान केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में मास्क व ग्लव्स की व्यवस्था की गई है।

मतदान के लिए यहां उत्साह देखने को मिला। 75 से 80 साल के कई बुजुर्गों ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान किया। मतदान करने वालों में कई दिव्यांग भी हैं। ऐसे लोगों को मतदान में मदद करने राजनीतिक दल के लोग भी सक्रिय हैं लेकिन ज्यादातर लोग मतदान करने में किसी से भी सहयोग लेने से इनकार कर रहे हैं।

मरवाही विधानसभा के कई मतदान केंद्रों में मतदान के लिए उत्साह देखने को मिला। बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने बताया कि दक्षिण मरवाही के मालाडांड डाडिया गांव में 70 प्रतिशत, मड़वाही में 66 प्रतिशत, परासी और चंगोरी में 55 प्रतिशत मतदान दोपहर 2 बजे तक हो चुका था।

Back to top button