छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

भाजपा नेता बृजलाल राठौर की अपील, राजनीति से हटकर सभी हिन्दू राममंदिर भूमिपूजन के दिन को बनाएं ऐतिहासिक …

मरवाही । श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण भूमिपूजन 5 अगस्त को अयोध्या में होने जा रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए भूमि पूजन के अवसर पर अयोध्या में केवल 208 लोगों को भूमि पूजन में सम्मिलित होने का न्योता मिला है। इस भूमि पूजन के अवसर में गौरेला पेंड्रा मरवाही में हिन्दू राष्ट्र परिषद के जिला संरक्षक व भाजपा नेता बृजलाल राठौर व जिला अध्यक्ष हिन्दू राष्ट्र परिषद के दिलेश्वर सिंह राजपूत समर्थकों के साथ जुट गए हैं।

उक्त दोनों नेताओं ने निवेदन किया है कि भूमिपूजन के दिन सभी उपवास रखें और अपने-अपने घरों में रात्रकालीन दीप जलाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने इस दिन सभी से सुंदरकांड का पाठ करने, एक दूसरे को मुंह मीठा कराने व समाज के कमजोर वर्ग को मुक्तहस्थ दान करने की भी अपील की है।

दिल्ली बुलेटिन से बातचीत करते हुए बृजलाल राठौर ने कहा कि भूमि पूजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए भरकस प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक दो दिन में पूरे जिले का भ्रमण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राममंदिर बनने से सभी हिन्दू धर्मालंबियों में हर्ष है।

बृजलाल राठौर ने कहा पार्टी से हटकर सभी हिन्दुओं को उस दिन स्वमेव दीपावली मनानी चाहिए। ज्ञात हो कि 5 अगस्त 2020 की तारीख भारत की सांस्कृतिक व पौराणिक विरासत के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। उस दिन जब राम मंदिर का शिलान्यास होने वाला है।

Back to top button