छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल पहुंचे पेंड्रा, कहा चाय चौपाल पूर्णतः सफल, कल जिला मुख्यालय में करेंगे ध्वजारोहण

पेंड्रा। जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोरबा से पेंड्रा लगभग 1 बजे पहुंचे। यहां वे सर्वप्रथम पेंड्रा के साकोला में सुपोषण कार्यक्रम में भाग लिए। साकोला से वे पेंड्रा के बचारवार गांव में राठौर समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लिए। वहां उन्होंने कहा कि चाय चौपाल के आये आवेदनों के 90℅ का निराकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि नवीन राशन कार्ड के आये आवेदन का 99 % निराकरण हो गया। उन्होंने कहा कि नवीन राशन कार्ड के मात्र 13 आवेदन ही बचे हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि जिले में विकास की गंगा बह रही है। यह क्षेत्र अभी भी विकास से कोसो दूर था लेकिन अब यहां विकास दिखने लगा है। उन्होंने बचारवार से कोटखर्रा के सड़क के निर्माण कार्य की घोषणा भी की। बचारवार के बाद वे बंधी,अड़भार व पतगवां गांवों के सघन दौरे में रहे जहां वे चाय चौपाल के विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिए। ज्ञात हो कि मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज रात गौरेला रेस्ट हाउस में रुकेंगे।कल वे नवीन जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे।

 कार्यक्रम में मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ कांग्रेस नेता उत्तम वासुदेव, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेता गुलाब सिंह, प्रमोद परस्ते, अजित श्याम, रमेश साहू, ओमप्रकाश बांका मनीष केशरी, अमन शर्मा, नेत्री गजमति भानु, राकेश मसीह, बेचू अहिरेश, अजय राय, प्रताप मरावी, जीवन राठौर, ममता पैकरा, शुभम पेन्द्रो, नारायण शर्मा, महेंद्र शुक्ला, घनश्याम ठाकुर, अशोक शर्मा, भरत राजपूत, पहलवान सिंह मरावी, दया वाकरे, संतोष मलैया, शंकर पटेल, डॉ नरेंद्र राय, शुभम मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Back to top button