छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन भरने वाले तीन उम्मीदवारों ने दिया कांग्रेस को समर्थन, जयसिंह अग्रवाल को मिली बड़ी कामयाबी …

मरवाही। मरवाही में अभी नूरा कुश्ती का खेल चल ही रहा है। कल जहां जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोगी कांग्रेस को मरवाही उपचुनाव से आउट कर दिया तो वहीं आज मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए विधानसभा के 3 उम्मीदवारों को कांग्रेस के पक्ष में लाने में कामयाब रहे। शिवसेना के उम्मीदवार जयराज सिंह ओट्टी, निर्दलीय उम्मीदवार व क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी नेता प्रताप भानु, निर्दलीय उमीदवार अर्पण सिंह पैकरा ने अपना नामांकन वापस लेते हुए कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर एवं कांग्रेस के रीति-नीति पर अपना निष्ठा दिखाते हुए प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में आदिवासी जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही शिवसेना के जिला अध्यक्ष व दिग्गज आदिवासी नेता उमेश सिंह पटकाम अपने सहयोगियों अर्पन सिंह पैकरा, जयराज सिओट्टी के साथ आज कांग्रेस में शामिल हुए।

श्री पटकाम का कहना है कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद से ही व विशेषकर पिछले 15 सालों से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का बहुत उपेक्षा हुआ है। इस विसंगति को दूर करने के लिये उन्होंने कांग्रेस में आने का फैसला किया है। पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र के विकास हेतु अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

ज्ञात हो की जयराज सिंह ओट्टी इस मरवाही उपचुनाव में शिवसेना से विधायक प्रत्याशी हैं जिन्होंने अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी को दिया है। साथ ही अर्पन सिंह पैकरा एवं प्रताप सिंह भानु दोनों ही निर्दलीय प्रत्याशी हैं दोनों ने ही अपना नामांकन वापस लेते हुए अपना समर्थन कांग्रेस को देने का फैसला किया है। ज्ञात हो कि प्रताप भानु जोगी कांग्रेस के नेता थे पर नामांकन निर्दलीय के तौर पर भरे थे।

वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि इन तीनों दिग्गज आदिवासी नेताओं के कांग्रेस ज्वॉइन करने से कांग्रेस को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी और पार्टी को फायदा मिलेगा।

इन तीनों के कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, रज्जू अग्रवाल, अशोक शर्मा मौजूद थे।

Back to top button