पेण्ड्रा-मरवाही

दुनिया में भारतीय संविधान श्रेष्ठ: अजीत जोगी

ऐसे बनो कि स्कूल तुम पर गर्व करे

पेण्ड्रा (संवाददाता)। हमारे देश का संविधान दुनिया के सभी देशों के संविधान में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। हमारे संविधान में सभी को समानता का अधिकार, समान अवसर एवं बोलने की आजादी दी गई है इसलिए हमारा संविधान दुनिया का सबसे श्रेष्ठ संविधान है।

उपरोक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री एवं मरवाही के विधायक अजीत जोगी ने भारत माता पब्लिक स्कूल अड़भार पेंड्रा में ध्वजारोहण के पश्चात छात्र-छात्राओं, पालको एवं उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत देश को अंग्रेजों के शासन के 200 साल की गुलामी से आजादी दिलाए जाने के बाद देश के नेताओं ने भारत देश का अपना संविधान बनाने का निर्णय लिया जिसकी जवाबदारी गांधी जी ने बाबा साहब अंबेडकर को ड्राफ्टिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाकर सौंपा। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में नागरिकों के जो भी अधिकार एवं कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं उसको याद करने का दिन होता है 26 जनवरी इसलिए हम इस दिन को हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं।

उन्होंने स्कूल के छात्र छात्राओं से कहा कि आप लोग बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आपके माता-पिता आपको अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ा रहे हैं। आप लोग पढ़ लिखकर इतने बड़े स्थान पर पहुंचे की आपको यह ना बताना पड़े कि आप इस स्कूल में पढ़े हैं बल्कि यह स्कूल आप लोगों के नाम का उदाहरण देकर गर्व के साथ लोगों को बताए कि आप इस स्कूल से पढ़कर निकले हैं।

 अजीत जोगी ने भारत देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को कैंब्रिज विश्वविद्यालय में उनके पिता मोतीलाल नेहरू के द्वारा भेजे गए एक पत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि मोतीलाल नेहरू ने पंडित जवाहरलाल नेहरू को पत्र में लिखा था कि बेटे जवाहर तुम्हें इस बात का गर्व नहीं होना चाहिए कि तुम कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हो बल्कि वहां पढ़कर ऐसा स्थान हासिल करना कि उस विश्वविद्यालय को तुम पर गर्व हो कि तुम उस विश्वविद्यालय में पढ़े हो।

 इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर रामनिवास तिवारी, मूलचंद कुशराम, माधव प्रसाद यादव, अखिलेश नामदेव, आशीष रमेश केसरी, सुखसागर सिंह, केआर तिवारी, गणेश पांडे, जयश्री कुशराम, अर्पित राय, फूलचंद पनिका, केशव यादव, अशोक सिंह ठाकुर इत्यादि सहित बड़ी संख्या में पालक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Back to top button