छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

सांसद अरूण साव ने गौरेला-पेंड्रा में कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य, पुलिस व सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

पेंड्रा (सुयश जैन)। भाजपा के बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत का एक दिवसीय दौरा कल गौरेला पेंड्रा में हुआ। इस अवसर पर वे कोरोना वारियर्स का सम्मान कार्यक्रम सहित विभिन्न जगहों का भ्रमण व मुलाकात किया। कार्यक्रम में लॉक डाउन के नियमों और फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए भाजपा मण्डल पेंड्रा एवं गौरेला नगर मंडल आयोजित किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में आयोजित सम्मान समारोह में बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस प्रकार से मास्क लगाकर बैठे हुए या फेस माक्स लगाए हुआ है। वही यदा-कदा ऑपरेशन थिएटर पर डॉक्टरों के द्वारा लगाया जाता है। जैन समाज के ऋषि मुनियों के द्वारा लगाया जाता रहा। साथ ही आज देश और दुनिया के अनेक देशों में आज मास्क फेस कवर लगाने की बात कह रहे हैं आज जो परिस्थितियां हमारे सामने हैं ना हमने इसका कभी कल्पना की थी ना कभी हमने सुना हुआ था आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण की परेशानियों से जूझ रहा है।

साथ ही जिस तरह से आज प्रधानमंत्री के एक साहसिक निर्णय से और समय पर लिए गए निर्णय के कारण अन्य विकसित अन्य राष्ट्र की तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में अहम सफलता मिली है। आज अगर हम भारत की तुलना करे तो अमेंरिका जहां पर मेंडिकल साइंस की दुनिया में एडवांस में है। लोग इलाज के लिए अमेरिका जाना पसंद करते थे। ऐसे समृद्धि मेडिकल साइंस वाले देश की तुलना अगर भारत से करें। इतना विशाल देश की अमेरिका की जनसंख्या 30 करोड़ 35 करोड़ है जबकि भारत की जनसंख्या 1सौ 35 करोड़ इतनी बड़ी जनसंख्या के बावजूद हमने इस करोना वैश्विक महामारी से लड़ पाने में सफल हुए हैं।

इस कार्यक्रम में बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव के द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए एवं अपनी सेवा प्रदान करने वाले कोरो ना सेवार्थियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं पुलिस को लोकसभा सांसद के द्वारा सम्मानित किया गया। साथियों ने इस तरह के कार्य लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ इस करो ना वायरस से बचने के लिए बात भी कही गई है।

जहां लोकसभा सांसद अरुण साव का एक दिवसीय दौरा में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला में निरीक्षण एवं चिकित्सक, कोरोना वारियर्स का सम्मान जिला कलेक्ट्रेट शहीद जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक भी लिया गया। इसके साथ ही नगर पंचायत गौरेला में सफाई कर्मचारियों को किट वितरण एवं सम्मान किया गया, साथ ही खैरझिटी अंतर राज्य बैरियर का निरीक्षण एवं कोरोना वायरस का सम्मान भी किया गया। साथ ही लोकसभा सांसद अरुण साव के द्वारा नगर पंचायत पेंड्रा में पीएम आवास हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा का निरीक्षण एवं चिकित्सक कोरोना वायरस का सम्मान, कार्यक्रम में शामिल हुए। इस पर प्रमुख रूप से भाजपा के बिलासपुर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, दीपक सिंह ठाकुर, भुधर सोनी, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, आदर्श नायक, डॉक्टर देवेंद्र पैकरा, डॉ हेमंत तंवर, श्रीकांत चतुर्वेदी, रामजी श्रीवास, कल्लू सिंह राजपूत, राकेश चतुर्वेदी, रितेश फरमानिया, श्रीकांत चतुर्वेदी, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, कल्लू सिंह राजपूत, मनीष अग्रवाल, सोनू वाधवानी, मनीष श्रीवास, अंकुर गुप्ता, रमेंश तिवारी, शरद गुप्ता, राम बहादुर सिंह, गणेश जायसवाल, विनय सूर्यवानी, उज्जवल तिवारी, दीपक बंसल, पुष्पेंद्र त्रिपाठी, नीरज जैन, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित आमजन उपस्थित थे।

Back to top button