पेण्ड्रा-मरवाही

राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों को पुलिस की सहायता के लिए वालेंटियर किया गया नियुक्त

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। इस संकट की घड़ी में एक ओर जहाँ स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस विभाग तक के अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो वहीं अब इस कार्य में सहयोग देने के लिए वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं भी कूद पड़े हैं। छत्तीसगढ़ शासन के आदेश पर उन्हें भी अब वालेंटियर के रूप में नियुक्ति किया गया है।

इसी कड़ी में अब रासेयो के छात्र-छात्राओं को मरवाही पुलिस की सहायता में लगाया गया है। ये छात्र-छात्राएं सड़क पर जा रहे लोगों, दुकानों के सामने खड़े लोगों, बैंकों के सामने उपस्थित भीड़ को मास्क लगाने की समझाइश दे रहे हैं एवं लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वे बिना काम के अपने घरों से न निकलें।

यह कार्य रासेयो के छात्र-छात्राओं व पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में मरवाही थाना प्रभारी सुनील कुमार कुर्रे के कुशल दिशा-निर्देश में किया जा रहा है। वे छात्र-छात्राओं के साथ रहकर उनका मार्गदर्शन करते हैं। इसके साथ ही मरवाही पुलिस के उपनिरीक्षक सेत राम गहिर, प्रधान मुंसी हरनारायण पाठक, आरक्षक सतपुरन जांगड़े भी इन छात्र-छात्राएं को कार्य की बारीकी से परिचित कराते रहते हैं।

यही नहीं कल छात्र-छात्राएं के उत्साहवर्धन के लिए महाविद्यालय मरवाही से रासेयो सहायक प्रभारी सीएस मरावी भी उपस्थित थे।

इस कार्य के लिए रासेयो के छात्र शिवशंकर प्रजापति, गजेंद्र पनिका, तीरथ कुमार, आशीष श्रीवास, युवराज सिंह, भुवनेश, दीपक, अशोक, मनोहर, हेमेंद्र और कुंडेश्वर जैसे छात्रों को पुलिस की सहायता के लिए नियुक्त किया गया है।

Back to top button