पेण्ड्रा-मरवाही

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में अलर्ट जारी किया प्रशासन ने

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। मरवाही से सटे अनूपपुर जिले में कल 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया है। अनूपपुर जिले के जैतहरी तहसील के जरियारी गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। तो वहीं दूसरा मरीज जरियारी से 8 किमी दूर जैतहरी से मिला है।

ज्ञात हो कि जरियारी गांव मरवाही के मालाडाड़ से महज 5 किमी ही दूर है। ऐसे में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन इसको लेकर अलर्ट हो गया है और अनूपपुर जिले के जरियारी चोलना गाँव के सीमा से लगे सभी गांवों में सघन चौकसी के निर्देश दिए गए हैं।

मालूम हो कि कल ही अनूपपुर जिले में 2 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। जिसमे से एक मरवाही सिवनी से लगे अनूपपुर जिले के जरियारी गांव के कोरोनटाइन सेंटर से है तो दूसरा व्यक्ति वहाँ से 8 किमी दूर जैतहरी कोरोनटाइन सेंटर का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

ऐसे में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन इसको लेकर अलर्ट हो गया है और अनूपपुर जिले के सीमा से लगे सभी गांवों में सघन चौकसी के निर्देश दिए गये हैं। कलेक्टर शिखा राजपूत व एसपी सूरज सिंह ने अनुपपुर जिले के सीमा से लगे बरौर मुख्य मार्ग बेरियर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।

अलबत्ता प्रशासन को चाहिए कि मुख्यमार्ग के अतिरिक्त अनूपपुर जिले की सीमा से लगे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के हर गांव के कच्ची सड़क, खेत- पगडंडी मार्ग को भी बेरिकेट्स लगाकर बन्द किया जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत के सचिवों को विशेष निर्देश दिए जाकर सतत मॉनिटरिंग आवश्यक है।

मरवाही से सटे सिवनी मालाडाड गांव से उक्त गावो के बहुत से लोगों का आना जाना बना रहता है और जरियारी चोलना से बड़ी मात्रा में सब्जी व्यवसायी सहित अन्य लोग भी चोरी छिपे ग्रामीण इलाकों से छत्तीसगढ़ आते रहते हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मुख्यमार्ग पर बेरियर लगा रखे हैं पर अब जरूरत है और भी सजग रहने की। क्योंकि अब कोरोना संक्रमण मरवाही क्षेत्र से कुछ किमी ही दूर है। ऐसे में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी लोग इसको लेकर आशंकित हैं।

Back to top button