छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

पौधरोपण कार्यक्रम में पहुंचे मरवाही तहसीलदार ने कहा- हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए, इससे ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा बढ़ती है …

मरवाही आज पूरे छत्तीसगढ़ में पौधरोपण का कार्यक्रम पूरे जोर शोर के साथ मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व पार्टी पदाधिकारी भी पौधरोपण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज मरवाही में भी पौधरोपण का कार्यक्रम रखा गया।

पौधरोपण के इस कार्यक्रम में मरवाही तहसीलदार सुनील अग्रवाल, मरवाही जनपद के सीईओ महेश यादव, जिला मलेरिया अधिकारी एवं बीएमओ मरवाही डॉ केके ध्रुव, मरवाही सरपंच प्रियदर्शिनी योगेंद्र सिंह नहरेल, उपसरपंच आलोक ताम्रकार, जनपद सदस्य व युवा भाजपा नेता आयुष मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष किशन सिंह ठाकुर, पंच विनय चौबे पूर्व सरपंच व पंच योगेंद्र सिंह नहरेल व अन्य पंच एवम गणमान्यजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पौधरोपण कार्यक्रम में मरवाही तहसीलदार ने कहा कि हम सभी को पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ लगाने से ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा बढ़ती है और पर्यावरण का भी संतुलन बना रहता है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के बाद सभी को इसका संरक्षण भी करना चाहिए।

Back to top button