पेण्ड्रा-मरवाही

कोरोना वायरस से निपटने विकासखंड स्तरीय दल गठित

पेंड्रा (अमित रजक)। कलेक्टर शिखा राजपूत ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु जिले के सभी ब्लॉक में विकासखंड स्तरीय दल का गठन किया गया है।

गौरेला विकासखण्ड स्तरीय दल में अनुविभागीय दंडाधिकारी पेंड्रारोड़ मयंक चतुर्वेदी, उप वनमंडलाधिकारी वनमंडल मरवाही केपी डिंडोरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला ओपी शर्मा, नायब तहसीलदार पेंड्रारोड शशांक शेखर शुक्ला, शरद श्रीवास्तव ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला ईश्वर प्रसाद सोनी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी गौरेला अमर सिंह सेन्द्राम, थाना प्रभारी गौरेला अमित पाटले, महिला एवं बाल विकास अधिकारी पेंड्रारोड श्रीमती पुष्पा कुजूर शामिल हैं।

पेंड्रा विकासखंड स्तरीय दल में तहसीलदार पेंड्रा घनश्याम सिंह तंवर, उप वनमंडलाधिकारी एके चटर्जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विष्णु प्रसाद यादव, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पीएल पोडवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत गौरेला विनोद ओगरे, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी पेंड्रा देवेंद्र पैंकरा, थाना प्रभारी गौरेला आई तिर्की, महिला व बाल विकास अधिकारी मिलिंद द्विवेदी शामिल हैं।

मरवाही विकासखंड स्तरीय दल में नायब तहदीलदार मरवाही सुनील अग्रवाल, परिक्षेत्र अधिकारी मरवाही संजय त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मरवाही महेश यादव, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मरवाही संजय जायसवाल, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी मरवाही कृष्ण कुमार ध्रुव, थाना प्रभारी मरवाही सुनील कुर्रे, महिला व बाल विकास अधिकारी श्रीमती सरस्वती डे सम्मिलित हैं।

Back to top button