पेण्ड्रा-मरवाही

मुक्तिधाम विकास समिति ने किया धर्म अस्पताल में श्रमदान

जिले के प्रथम स्थान के अस्पताल को मिलेगा 15 लाख

पेन्ड्रा। मुक्तिधाम विकास समिति पेंड्रा के सदस्यों ने पेंड्रा बजरंग चौक स्थित धर्म हॉस्पिटल में श्रमदान किया शहर के मध्य में  बजरंग चौक में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्म हॉस्पिटल पेन्ड्रा आसपास क्षेत्र का इकलौता बड़ा हॉस्पिटल व प्रथम रेफरल सेंटर है जो काफी पुराना है।

 ज्ञात हो कि शासकीय योजना के अनुसार पूरे जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का स्वास्थ सुविधा एवं सफाई के अनुसार निरीक्षण किया जा रहा व जिले में प्रथम आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को  हॉस्पिटल विकास के लिए पंद्रह लाख की पुरस्कार राशि दी जानी है उसी कड़ी स्वास्थ विभाग की जिला स्तरीय टीम द्वारा हॉस्पिटल का निरीक्षण दो से पांच फरवरी के बीच किया जाना है वंही हॉस्पिटल को साफ सुथरा बनाने का बीड़ा मुक्तिधाम विकास समिति पेंड्रा ने उठाया तथा तीन दिवसीय श्रमदान महाअभियान प्रारम्भ किया। जिसमे सुबह सात से दस बजे तक समिति के सदस्यों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रमदान कर उसे साफ करने का काम प्रारम्भ किया।

 आज के श्रमदान में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह नगर पंचायत पेंड्रा उपाध्यक्ष पंकज तिवारी  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास पार्षद जयदत्त तिवारी पार्षद शाहिद राइन पार्षद मैकू भरिया नगर पंचायत सीएमओ विष्णु यादव गणेश गुप्ता सीताराम महलवाला राजकुमार रजक राकेश चौधरी विकास गुप्ता कल्लू राजेश गुप्ता कल्लू संतोष चौधरी अनिल चौधरी फत्तू भाई संतीश चौधरी संदीप पवन मुकेश मनोज आदि उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम में पवन सुल्तानिया भी पहुंचकर सभी श्रमदानियों का हौसला बढ़ाया  बीएमओ डॉ देवेंन्द्र पैकरा डॉ हेमंत तंवर संतोष चौहान पूरे समय उपस्थित थे।

Back to top button