छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

तो समीरा पैकरा भी भाजपा से दावेदार, निकलीं जनसम्पर्क में … मास्क और सेनेटाइजर का भी किया वितरण

मरवाही। मरवाही में अब धीरे धीरे चुनावी रंग चढ़ने लगा है। उपचुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अब अपनी अपनी जुगत में लग गई हैं। सभी पार्टी नेताओं की मतदाताओं से अब जनसम्पर्क भी चालू हो गया है।

कल ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही को नगर पंचायत बनाने की घोषणा सहित दर्जनों विकास कार्यों की सौगात दी थी। तो वहीं भाजपा भी अब इस चुनावी बयार में निकल पड़ी है। भाजपा की आदिवासी नेत्री समीरा पैकरा घर-घर जनसम्पर्क में जुट गई हैं वे अपने इस जनसम्पर्क में लोगों से भाजपा के लिये वोट तो मांग ही रही हैं साथ ही इस कोरोना संक्रमण काल मे लोगों से सावधानी पूर्वक रहने व शारीरिक दूरी रखने की अपील भी कर रहीं हैं।

जनसम्पर्क के दौरान लोगों को मास्क भी बांट रहीं हैं और इसका दैनिक उपयोग की समझाइश भी दे रहीं हैं। समीरा पैकरा अपने जनसम्पर्क के दौरान मरवाही विधानसभा के करगीखुर्द, बघेसर, मुरमुर, लरतीपरा जैसे गांवों में लोगों से रूबरू हुईं और इस महामारी काल में लोगों को मास्क, सेनेटाइजर का वितरण किया और लोगों से शारीरिक दूरी का पालन कर घर में रहने की अपील की।

मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा की ओर कई दावेदार हैं, उनमें से समीरा पैकरा भी स्वाभाविक रूप से अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहीं हैं।

Back to top button