पेण्ड्रा-मरवाही

जनजातीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के खिलाफ सड़क में आए छात्र

अंग्रेजी के प्रोफेसर पर है छात्रा से छेड़खानी का आरोप

पेण्ड्रा { आशुतोष दुबे } । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य की स्कॉलर छात्रा के साथ विभाग के प्रोफेसर द्वारा छेड़खानी तथा मानसिक प्रताड़ना किए जाने के विरोध में तथा उक्त घटना पर विश्वविद्यालय द्वारा अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं करने पर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा मशाल रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया गया।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों अंग्रेजी विभाग की स्कॉलर छात्रा ने अपने ही विभाग के एक प्रोफेसर सोनकर के खिलाफ छेड़खानी तथा मानसिक प्रताड़ना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी तथा विश्वविद्यालय को भी लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी।

उक्त मामले में प्रोफेसर को विश्वविद्यालय प्रशासन का संरक्षण प्राप्त होने के कारण किसी भी प्रकार की कार्रवाही नहीं की गई। जिससे छात्रों में रोष व्याप्त है।

छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ मशाल रैली निकालकर प्रशासनिक भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें उक्त मामले में संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करने के लिए दबाव बनाया गया तथा कार्यवाही न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

विगत दिनों पीएचडी छात्रा से हुए दुर्व्यवहार तथा प्रताड़ना के खिलाफ छात्रा द्वारा स्वयं विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष लिखित में शिकायत दर्ज की गई थी। यह एक गंभीर मामला है किंतु विश्वविद्यालय प्रशासन के संरक्षण के कारण इस पर अभी तक प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की है। हम सभी इस उदासीनता का विरोध करते हैं तथा ऐसी किसी भी घटना को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभी हमने प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ यह विरोध दर्ज कराया है तथा त्वरित कार्यवाही की मांग की है। कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

-सुयश जैन, (छात्र, एमजेएमसी) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button