छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुभम पेंद्रो को मरवाही स्वास्थ्य केंद्र के लिए महिला चिकित्सक पदस्थ करने का दिया आश्वासन

मरवाही। जिला पंचायत सदस्य व युवक कांग्रेस अध्यक्ष शुभम पेन्द्रो ने सरगुजा भवन रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलकर मरवाही क्षेत्र के लिए कई मांगे रखी जिसे मंत्री ने जल्द पूरा करने का आश्वाशन दिया।

शुभम पेन्द्रो ने सर्वप्रथम स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेडी डॉक्टर की मांग करते हुए उन्हें बताया कि मरवाही सामुदायिक अस्पताल में बीते कई सालों से स्त्रीरोग विशेषज्ञ नहीं है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सबंधी कई प्रकार की कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी।

मंत्री सिंहदेव  से शुभम ने मांग की कि वनभूमि में जो भी समुदाय अथवा जाति काबिज हो उन्हें भी पट्टा दिया जाए। इस पर मंत्री ने कहा कि वनभूमि का पट्टा किसी भी जाति अथवा समुदाय को मिल सकता है बशर्ते वह लंबे समय तक वनभूमि में काबिज हो। उन्होंने इस विषय में शीघ्र निराकरण का आश्वाशन दिया।

उन्होंने मरवाही क्षेत्र के निमधा गांव के ग्रामीण स्वास्थ्य अस्पताल को सामुदायिक अस्पताल में उन्नयन की भी मांग की । जिसे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगामी बजट में जल्द पूरा करने का आश्वाशन दिया। इस दौरान अम्बिकापुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष व मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे आदि बाबा भी साथ में थे।

Back to top button