पेण्ड्रा-मरवाही

मेला शुरू होने के पहले निकल पाएगा रौशनी का रहस्य..?

मरवाही। इस विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले बंशीताल गांव के एक कुऎं मे पिछले कुछ दिनों से एक अलौकिक रोशनी देखने मे आ रही है, ये रोशनी और तेज होते जा रही है, कुऎं से निकलती इस रोशनी ने गांव मे कौतूहल पैदा कर दिया है। बंशीताल के साथ ही आस पास के गांव में भी ये घटना चर्चा का विषय बन गया है।

जानकारी के अनुसार बंशीताल ग्राम मे रहने वाले बेचू सिंह पिता भोला सिंह श्याम के कुऎं मे पिचले कुछ दिनों से पंद्रह फीट पानी के नीचे एक प्रकाश का टुकडा नजर आ रहा है, जिससे बहुत तेज रोशनी निकल रही है, इस घटना के बाद यहां लोगो का हूजूम उमडने लगा है और मेले जैसी स्थिति उतपन्न हो गयी है।

गांव के लोगो का तो कहना है कि कोई नागमणी ही कुऎं मे है, तो कोइ कहता है कि कोई इलेक्ट्रानिक गजेट होगा, तो कोई इसे दैवीय चमत्कार बता रहा है, लेकिन ये है क्या किसी को अभी तक नही पता चला है। अगर कोई इलेक्ट्रानिक गजेट होता तो क्या पानी के अंदर रहने से अभी तक डिफ्यूज नहीं हो जाता या उसकी रोशनी धीरे धीरे कम नहीं हो जाती, लेकिन हर एक बीते रात के बाद ये रोशनी और तेज होने लग जा रही है। यदि ग्रामीणो की बात माने तो ये नागमणी हो सकता है तो फिर मणी का नाग कहां है? नागमणी की बात सुन कर तांत्रिको का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है और गांव वाले भी इस रोशनी करती चीज को बाहर निकालने के पक्ष मे फिलहाल तो नजर नहीं आ रहे है देखना होगा कि आखिर ये चीज क्या है?

सभी इसी इंतजार मे है कि कुऎं के अंदर से आती रोशनी का राज सामने नहीं आता, इस कुऎं से कई कहानिया निकलकर सामने आयेंगी। हो सकता है कुछ समय बाद यहा पूजा पाठ का दौर प्रारंभ हो जाये और मेले जैसी स्थिति ना उतपन्न हो जाये।

Back to top button