पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने कहा- किसानों को फसल नुकसानी का सरकार दे मुआवजा

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। विगत दिनों हुई अतिवृष्टि व ओला वृष्टि से किसानों की रबी फसल के साथ साथ जो किसान सब्जी उत्पादन का काम करते भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। चना, तिवरा, मसूर की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इसी तरह टमाटर, प्याज की खेती करने वाले किसानों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है।

शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा किसानों के फसल की नुकासनी का पटवारी व कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मौका निरीक्षण कर लिया गया है। इसी तरह सब्जी के नुकसानी का भी उद्यान विभाग द्वारा मौका देखकर आंकलन कर लिया गया है। मरवाही विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि तत्काल ऐसे किसानों को मुआवजा की राशि का वितरण करे। जिससे इस लाकडाउन में प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।

Back to top button