पेण्ड्रा-मरवाही

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में पेंड्रा-गौरेला में निकली बाइक रैली

भाजपा के दिग्गज नेता हुए शामिल, युवाओं में उत्साह

पेंड्रा (अमित रजक)। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन पर लाए गये बिल के विरोध में जहाँ कुछ राजनैतिक पार्टियाँ आवाज उठाने में लगी हैं वहीं नवगठित जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में नागरिक जागरण मंच की ओर से इस बिल के समर्थन में भव्य बाईक रैली आयोजित की गई।

बाईक रैली में पेण्ड्रा गौरेला कोटमी धनपुर बचरवार सहित आसपास के गांवों से भी भरपूर जनसमर्थन के साथ लोग पहुँचे हुए थे। यह रैली पेण्ड्रा के शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, गर्ल्स स्कूल, बजरंग चौक, टॉकीज रोड, आजाद चौक, नया बस स्टैण्ड होते हुए गौरेला पहुँची। जहाँ मुख्य मार्ग स्टेशन रोड, रेस्ट हाउस रोड मंगली बाजार, पुराना गौरेला, अमरकंटक रोड़ होते हुए तहसील चौक गौरेला पहुँची। जहाँ एसडीएम को नागरिकता कानून के समर्थन में ज्ञापन देकर रैली का समापन किया गया। इस भव्य रैली में लगभग 500 लोग शामिल हुए।

नागरिकता संशोधन कानून का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर जहाँ कांग्रेस सहित देश की सभी प्रमुख विपक्षी दल इसके विरोध में सड़क से लेकर संसद तक हंगमा बरपा रहे हैं। अभी देश के चुंनिन्दा विश्वविद्यालयों में भी इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। तो वहीं इसके समर्थन में भी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सहित भाजपा के दिग्गज नेता इसके समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं इस कानून के समर्थन में आज पेण्ड्रा-गौरेला के भाजपा नेताओं द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। पेण्ड्रा व गौरेला नगर पंचायत चुनाव में मिली सफलता से गदगद भाजपा नेताओं ने इस कानून के पक्ष माहौल बनाया। इस रैली का उद्देश्य लोगों में नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जनजागरण फैलाते हुये भ्रांतियों को दूर करना था। बाइक रैली में लगभग 300 से अधिक बाइक सवारों ने हिस्सा लिया। यह रैली पेण्ड्रा शहर के दुर्गा चौक से प्रारंभ किया गया और पूरे शहर में घूमकर लोगों से इस कानून को लेकर समर्थन मांगा गया। इसके पश्चात इसका यह काफिला पेण्ड्रा से गौरेला गया। फिर गौरेला के संजय चौक से रैली की शक्ल में पैदल मार्च करते हुए इस कानून के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम पेंड्रारोड एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

रैली में पेण्ड्रा शहर के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश जलान, मण्डल अध्यक्ष भूधर सोनी, नीरज जैन, राकेश चतुर्वेदी, रामजी श्रीवास, पवन चतुर्वेदी, पवन केशरवानी, गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री राठौर, उपाध्यक्ष मंजू जायसवाल, अंकुर गुप्ता, तापश शर्मा, ब्रिजलाल राठौर, शिव शर्मा, कल्लू राजपूत, विष्णु अग्रवाल, महेंद्र सोनी सहित सैकड़ों भाजपा नेता उपस्थित थे।

नीरज जैन

भाजपा नेता नीरज जैन ने कहा है कि इस कानून से देश के मुसलमानों को डरने की जरूरत नही है।वे कांग्रेस के बहकावे में न आये। इस कानून का मकसद बाहरी घुसपैठियों को रोकना है। इस कानून से किसी भी भारतीयों को आंच तक नहीं आएगी चाहे वो किसी भी समुदाय से हो।

Back to top button