पेण्ड्रा-मरवाही

लाकडाउन में जरुरतमंदों की मदद कर रहे सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह, नारायण श्रीवास व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी

पेंड्रा (सुयश जैन)।कोरोना महामारी की विभीषिका को देखते हुए पूरे देश मे 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस संकट की घड़ी में सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब व मजदूर वर्ग ही हो रहा है। हालांकि सरकार से लेकर सासन प्रशासन तक उनके खाने पीने आदि जरूरी व्यस्थाओं में लगी हुई है। इन गरीब, मजदूरों में सबसे ज्यादा प्रभावित वही लोग हो रहे हैं जिनका किसी कारण से राशन कार्ड नहीं बन पाया है।

फिर भी यदि इन गरीब परिवारों पर शासन प्रशासन की नजर पड़ने में देर होती है तो क्षेत्र के ही स्थानीय नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अपनी उत्तरदायित्व का निर्वहन बखूबी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है मरवाही क्षेत्र के ग्राम लोहारी का।

खबर है कि आज ग्राम पंचायत लोहारी के सुरेश विश्वकर्मा ने अपने परिवार के लिए राशन चावल के संबंध में गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर को आवेदन दिया था। राशन कार्ड नहीं बनने के कारण इस गरीब परिवार को चावल नहीं मिल पा रहा था। जिसकी खबर मिलते ही कांग्रेस नेता व कोरबा सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह व ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी व स्थानीय नेता नारायण श्रीवास व्यक्तिगत रूप से सुरेश विश्वकर्मा के यहां जाकर पूछताछ किए और उन्हें अपनी ओर से 25 किलो चावल दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि इस गरीब परिवार को जब भी कोई कमी होगी तो बताएगा। किसी भी हाल में उन्हें राशन दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के दानदाताओं से निवेदन भी किया है कि वे लोग भी अपने आसपास गरीब परिवारों की इसी तरह मदद करें जिसमें गरीब परिवार भूखा ना रहे।

Back to top button