पेण्ड्रा-मरवाही

टी-20 कल 14 जनवरी से, मैदान में दिखेंगे कई रणजी और राष्ट्रीय खिलाड़ी

देश भर से 16 चुनिंदा टीमें ले रही है हिस्सा, मोबाइल में LIVE दिखाने की हो रही व्यवस्था

पेण्ड्रा (आशुतोष दुबे)। अखिल भारतीय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता पेंड्रा का आयोजन 14 जनवरी से पेण्ड्रा के फिजीकल मैदान में शुरू होगा।  युवा कालोनी स्पोर्टिंग पेंड्रा के तत्वाधान में अखिल भारतीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण के आयोजन का भव्य शुभारंभ 14 जनवरी को होगा। इसमे देश भर की 16 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें प्रमुख रूप से जम्मूकश्मीर , श्रीनगर , पॉन्डिचेरी , कटक , बालको , महाराष्ट्र , इंदौर , नागौद  गोरखपुर , इलाहाबाद , भिलाई , दुर्ग , रायपुर , बिलासपुर , सरगुजा , कोरबा की टीमें हिस्सा ले रही है।

 इस प्रतियोगिता में इस बार प्रथम पुरुस्कार की राशि 118118 रुपये व ट्रॉफी जबकि द्वितीय पुरूस्कार में 58058 रुपये की राशि व ट्रॉफी दी जाएगी वही मैन ऑफ द सीरीज के लिए 13013 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी । इसके अलावा भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज , गेंदबाज , फिल्डर , कीपर और अनुशासित टीम के अलावा सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी को भी पुरुस्कृत किया जाएगा । पेंड्रा नगर के इस गौरवशाली आयोजन का ये लगातार तीसरा वर्ष है और इसमें सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है । इस बार आयोजन को और बेहतर बनाने के लिए लाइव टेलीकास्ट की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे हर मोबाइल तक मैच का लाइव आनंद लिया जा सकेगा ।  टूर्नामेंट का उद्घाटन 14 जनवरी को होगा जिसकी तैयारियों में आयोजन समिति युवा कॉलोनी स्पोर्टिंग पेंड्रा के पूरे सदस्य सक्रियता से लगे हुए है । आयोजन को देखने बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है।

Back to top button