पेण्ड्रा-मरवाही

सिनॉप्सिस अकैडमी ने ऑनलाइन क्लासेस की शुरुआत की, कार्यक्रम का उद्देश्य” एवरी वन डिसर्वस टू लर्न”

पेण्ड्रा। अंचल के छात्रों कोअब वही सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी जैसी विश्वस्तरीय संस्थाओं द्वारा प्रदान की जाती हैं । इस विशेष कक्षा में बच्चे की विशेष आई डी बना कर  उनको ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा और उसमें खुद का विश्लेषण छात्र स्वयं भी कर सकेगा एवं विद्यालय भी ऑनलाइन मॉनिटरिंग करके देख सकेगा कि बच्चे ने कितने देर क्या और कैसे पढा और कहां कहां परेशानी महसूस की जिसका निराकरण कर के शिक्षक उसको आगे बढ़ने में सहयोग करेंगे और विषय पर बच्चे की अच्छी पकड़ बनेगी माता पिता को प्रतिदिन बच्चे के प्रगति की जानकारी मेल के जरिये प्राप्त हो सकेगी और उसकी विषय विशेष सम्बंधित परेशानी को जानकर उसका हल किया जा सकेगा एवं अत्यंत ही नाममात्र शुल्क पर यह सुविधा उपलब्ध है।

कार्यक्रम में  अखिलेश नामदेव, शरद अग्रवाल , सत्यनारायण जायसवाल  ,आकाश सिंह पवार, जयंत पांडेय, अभिषेक गुप्ता, संजय ठाकुर, शिखा सिंह, उपेन्द्रबहादुर सिंह, विक्रांत सिंह  एवं अन्य गणमान्य प्रेस के प्रतिनिधि एवं नागरिक एवं छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी के द्वारा पौधारोपण कर के आज के दिन को यादगार बनाया। रॉयल इंडियंस एकेडमी का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के उन्नत तरीको को उपलब्ध करा कर उनका विकास सुनिश्चित करना है जिसके लिए संस्था सदैव प्रयासरत है।

Back to top button