पेण्ड्रा-मरवाही

कलेक्टर शिखा राजपूत ने ग्राम धनौली के गौठान में ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, फिजिकल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के दिए निर्देश

गौरेला (आशुतोष दुबे)। पंचायती राज दिवस में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पंचायत प्रतिनिधियों से बात करके उनका हौसला बढ़ाया तो वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर ने पंचायती राज दिवस में ग्राम पंचायत में ही जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर ग्राम पंचायतों को और शसक्त बनाने का संदेश दिया। वैसे भी ग्राम पंचायत लोकतंत्र का सबसे बड़ा आधार माना जाता है और देश की 70% जनसंख्या गांवों में ही निवास करती है। देश के सभी सत्ता प्रमुखों ने सत्ता के विकेन्द्रीयकरण के लिये ग्राम पंचायतों को ही विकास का प्रमुख माध्यम बनाया है। इसी कड़ी में पंचायती राज दिवस के अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर शिखा राजपूत ने गौरेला जनपद पंचायत के ग्राम धनौली के गौठान में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक ली।

बैठक में उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के प्रमुख कार्य योजना  नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी को प्रभावी ढंग से क्रियान्वन के आदेश दिए। इसके पूर्व उन्होंने धनौली के गौठान का निरीक्षण भी किया। उन्होंने  गौठान में वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन पर बल देने को कहा जिससे जैविक खेती को बल मिलेगा। इसके साथ ही गौठान से निर्मित खाद वन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग को भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

गौठानों पशुधन स्वास्थ्य व उनके चारा उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की और मनरेगा में अधिक से अधिक कार्य कराने व इसमें नियोजित मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने मनरेगा कार्य में फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में महिला स्वसहायता समूहों को सुराजी ग्राम योजना में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ग्रामीण जनों को बड़ी विकास से जोड़ने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं ताकि ग्रामीण महिलाएं सब्जी आदि उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन सकें। बड़ी विकास में मुनगा व अन्य पौधा रोपण के निर्देश दिये।

कृषि उतपादन बढ़ाने व किसानों के भरपूर आमदनी के लिए सुराजी ग्राम योजना के विभिन्न घटकों को प्रभावी तरीके से कार्य प्रारंभ करने के निर्देश कृषि अधिकारियों को दिए। बैठक में पेयजलापूर्ति, सिचाई विभाग व जलसंसाधन विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय की मांग पर बैगा बाहुल्य ग्राम करंगरा में गौठान निर्माण हेतु वनमण्डलाधिकारी राकेश मिश्रा को निर्देशित किये।

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर अजित बसंत, एसडीएम मयंक चतुर्वेदी, डीएफओ राकेश मिश्रा, परियोजना प्रशासक बीके राजपूत, गौरेला जपं सीईओ ओपी शर्मा, मरवाही व पेंड्रा जपं सीईओ सहित कृषि व उद्यानिकी विभाग, पशुपालन, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यात्रिकीसेवा, जलसंसाधन सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित मरवाही विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र उपाध्याय व ग्राम पंचायत धनौली के सरपंच जीवन सिंह, पंचायत के अन्य पंच सहित बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

Back to top button