पेण्ड्रा-मरवाही

जोगी कांग्रेस से आए लोगों को कैसे मिली टिकट, नेताओं में नाराजगी

पेंड्रा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की आखरी तारीख कल 6 दिसंबर को है लेकिन पेंड्रा और गौरेला के कांग्रेस नेता इस बात से खासे नाराज हैं कि पेंड्रा नगर पंचायत के लिए पार्षद की टिकट अभी दी गई है उसमें तो कई दलबदलू हैं। जाहिर है नाराजगी जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में आए नेताओं को लेकर है। पेंड्रा के साथ-साथ गौरेला व मरवाही के भी कांग्रेस नेता टिकट वितरण के खिलाफ में है।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए पेंड्रा नगर पंचायत में चुनाव कौन लड़ेगा यह तय हो चुका है। कांग्रेस में दोनों नगर पंचायतों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की सूची देखने के बाद कांग्रेस के ही नेता हैरान हैं कि जो लोग सालों से कांग्रेस में समर्पित होकर काम कर रहे हैं उनको दरकिनार कर दिया गया है। ऐसे लोगों को पार्षद प्रत्याशी बनाया गया है जो जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में आए हैं। दरअसल ये सब कुछ नेताओं को नीचा दिखाने के लिए किया गया।

जोगी कांग्रेस से आए नेता और ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी अपनी सूची तैयार करते रहे। वार्ड स्तर पर कांग्रेस की बैठकें हुईं कांग्रेस में सर्वे भी करवाए लेकिन टिकट के समय ऐसे लोगों का नाम सामने आया जिनको न कांग्रेसी चाहते थे और न वार्ड के लोग। पेंड्रा के साथ साथ गौरेला नगर पंचायत की सूची जारी हुई तब गौरेला में सबकुछ ठीकठाक हुआ फिर पेंड्रा में मनमानी किसके संरक्षण में हुआ है इस बात से भी पदाधिकारी नाराज हैं। मरवाही और गौरेला के कांग्रेस नेता पेंड्रा नगर पंचायत टिकट वितरण में गड़बड़ी की बात को स्वीकार कर रहे हैं। पेंड्रा में एक ऐसे कार्यकर्ता की टिकट काटी गई जो नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर रहे थे।

नामांकन दाखिले की आखरी तारीख कल 6 दिसंबर को है। बी-फार्म अभी आना बाकी है ऐसे में पेंड्रा के लोग कल तक का इंतजार कर रहे हैं। हो सकता है प्रत्याशी बदल दिए जाएं। यहां के नेताओं ने प्रदेश के नेताओं को पेंड्रा नगर पंचायत के लिए टिकट वितरण में की गई गड़बड़ी से अवगत करा दिया है। एक पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को वस्तुस्थिति की जानकारी दी गई है। नामांकन दाखिले के आखरी दिन कल तय होगा कि कांग्रेस के लोग बागी होकर निर्दलीय चुनाव तो नहीं लड़ेंगे ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button