पेण्ड्रा-मरवाही

जोगी ने टीएस सिंहदेव और जयसिंह अग्रवाल को ओला प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने लिखा पत्र

पेंड्रा (सुयश जैन)। ओलावृष्टि से मरवाही क्षेत्र के ग्रामीणों को हुई भयंकर क्षति के बाद विधायक अजीत जोगी ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिखकर प्रभावित ग्रामीणों को धारा 6-4 के अंतर्गत तत्काल आपदा राहत राशि का वितरण करवाने एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर क्षतिग्रस्त मकानों में रहने वाले लोगों के लिए पीएम आवास योजना अंतर्गत नए मकान स्वीकृत करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि मरवाही क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में शनिवार की दोपहर को बारिस के साथ बड़े साईज के ओले गिरने से लोगों के घरों के छप्पर, राशन, फसल बर्बाद हो गये हैं एवं सैकड़ों लोगों के घरों में रहने की जगह भी नहीं बची है। रविवार की दोपहर को फिर हुई तेज बारिस के कारण इन सभी ग्रामीणों को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि छप्पर टूटे होने के कारण इनके घरों में पानी भर गया। जिले की कलेक्टर शिखा राजपूत एवं एसडीएम मयंक चतुर्वेदी प्रभावित गांवों के लोगों को मदद पहुंचाये जाने के कार्य की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में शनिवार को आये ओलावृष्टि के प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए ग्रामीणों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक अजीत जोगी ने ओला वृष्टि से क्षेत्र के ग्राम दर्री, हर्री, गांगपुर, मेंडुका, बरवासन, खन्ता, गुम्माटोला, भस्कुरा, मसूरीखार, डोंगरिया, कटरा, उसाड़, बेलझिरिया, गुल्लीडांड़ इत्यादि गांवों के ग्रामीणों को हुये मकान, फसल, अनाज के भारी नुकसान के संबंध में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए प्रभावित ग्रामीणों को धारा 6-4 के अंतर्गत तत्काल राहत राशि का अतिरिक्त आवंटन जारी कर पीड़ितों को जल्द वितरित करवाने को कहा है। उन्होंने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मांग किया है कि जिन ग्रामीणों का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है उनके संबंध में कलेक्टर से प्रतिवेदन मंगाकर उन्हें विशेष प्रकरण मानते हुए उन ग्रामीणों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए मकान स्वीकृत किए जायें।

एसडीएम ने किया सभी गांवों का दौरा, नुकसानी का कराया सर्वे

जिला प्रशासन ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों का हर सम्भव मदद कर रही है। एसडीएम मयंक चतुर्वेदी रविवार को भी सभी गांवों में पहुंचे और प्रभावित लोगों से मिले और उनके घरों को रहने लायक बनाने के लिए उन्हें पन्नी दिलवाये। एसडीएम के निर्देश पर सभी गांव के संबंधित पटवारियों के द्वारा रविवार को एक-एक घर जाकर नुकसानी का सर्वे किया गया है एवं उसका रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी प्रभावित ग्रामीणों को आपदा राहत की राशि का वितरण कर दिया जाए।

रविवार का दिन गुजरा बहुत कठिनाई में

शनिवार को ओलावृष्टि के कारण चकनाचूर हुए छप्पर की वजह से रविवार की दोपहर को जब पुनः जमकर बारिश हुई तो सैकड़ों लोगों के पास रहने के लिए छाया नहीं था। हालांकि प्रशासन की पहल पर सभी घरों में पन्नी लगाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है लेकिन रविवार को अचानक शुरू हुई तेज बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन कर आई थी।

ऐसी भयानक ओलावृष्टि जिंदगी में पहले कभी नहीं देखी गई थी। लोगों को इससे बहुत अधिक नुकसान हुआ है। प्रशासन द्वारा लोगों को हुये नुकसानी का आकलन करवाया जा रहा है। पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत राशि का वितरण किया जाना चाहिए।

– ज्ञानेन्द उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि।

Back to top button