छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

आदिवासी बाहूल्य इस जिले में कोरोना की पकड़ सरकारी दफ्तरों से लेकर गांवों तक

पेंड्रा (सुयश जैन)। नवगठित जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी अब कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। एक समय जहां यह जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त था तो वहीं अब यहाँ भी कोरोना महामारी की मार बढ़ती ही जा रही है। खास बात यह है कि यहाँ यह विभिन्न कार्यालयों से लेकर थानों व अब इसकी धमक गावों तक भी आ पहुंची है। अभी कुछ दिन पूर्व ही गौरेला थाने में 3 केस आये थे कि कल मरवाही थाने के भी 3 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजीटिव निकल आये हैं। इससे पहले पेंड्रा जनपद के भी 2 कर्मचारी, पेंड्रा शराब दुकान के कर्मचारी व ग्रामीण बैंक के कर्मचारी भी  कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं।

जिले में कार्यालयों के अतिरिक्त कोरोना ने गावों में भी दस्तक दे दी है। मरवाही क्षेत्र के कटरा, नरौर, लरकेनी, विशेषरा आदि गांवों में कोविड 19 के मरीज मिल चुके हैं। गांवों में कोरोना मिलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। विभिन्न आमजन से लेकर व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने इस जिले में भी टोटल लॉकडाउन की मांग लगातार कर रहे हैं पर अभी तक इस संबंध में प्रशासन की ओर से कोई भी पहल नहीं की गई है। हां ये जरूर है कि जहां कोरोना के मरीज मिले है उस एरिया को सील करके उसे कंटेन्मेंट जोन जरूर घोषित किया जा चुका है।

अलबत्ता प्रशासन को चाहिए कि इस नवीन जिले में भी टोटल लॉक डाउन किया जाना चाहिए। ताकि इस बीमारी के संक्रमण को रोका जा सके। यदि यह बीमारी गांवों में फैली तो इसका रूप इस नवीन जिले में और भी भयावह होगा तब जबकि यहाँ की स्वास्थ्य सुविधाएं भी लचर है।

जिले में केवल 3 ही थाने हैं। उसमें भी गौरेला थाना पहले से ही सील किया जा चुका है। कल मरवाही थाने को भी सील कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस जिले में भी जल्द ही लॉकडाउन किया जा सकता है।

Back to top button