पेण्ड्रा-मरवाही

गवर्नमेंट स्कूल में थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने दी यातायात की जानकारी

मरवाही। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरवाही में थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी।

थाना प्रभारी प्रदीप आर्या स्कूली बच्चों से विशेष स्नेह रखते हैं। कुछ दिन पहले भी एक स्कूल में उन्होंने दो पानी टंकी खरीदकर दी थी। उनके इस प्रयास को सभी वर्ग के लोगों ने खूब सराहा। सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना का शिकार युवा वर्ग होता है। एक मोटर साइकिल चलाना स्टेटस समझा जाता है।  हायर सेकेंडरी पढ़ने वाले बच्चे मोटर साइकिल चलाने लगते हैं। ऐसे में उन्हें यातायात की जानकारी होना जरूरी समझा गया।

थाना प्रभारी श्री आर्या ने बच्चों को विशेष रूप से मोटर साइकिल चलाएं तो किन बातों को ध्यान में रखें इस बात को विस्तार से समझाते हुए कहा कि ओवरटेक करते समय विशेष सतर्क रहने की जरुरत पड़ती है। कोशिश करना चाहिए कि बड़े वाहन को ओवरटेक न करें। अपनी साइड में नियंत्रित गति से चलें। इससे दुर्घटना की संभावनाएं कम होतीं हैं।

आज यहां थाना प्रभारी श्री आर्या के निर्देशन में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों के साथ ही स्कूल के प्राचार्य व सभी शिक्षक व मरवाही के गणमान्य लोग मौजूद थे। थाना प्रभारी के साथ एसआई गहीर, हरनाराण पाठक, विश्वास आले, सत्तू जांगड़े भी मौजूद थे। मालूम हो कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हाट-बाजार से लेकर चौक-चौराहे तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कल दिनांक 14 जनवरी को लखन हाट मरवाही मेला में भी पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Back to top button