पेण्ड्रा-मरवाही

अधिकारियों ने कहा- ओला से 5 गांव प्रभावित हैं मरवाही विकासखंड में

जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह सहित नेताओं ने किया भ्रमण

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। आज ओलावृष्टि प्रभावित मरवाही जनपद के कटरा बेलझिरिया, धौराठी गबरखोज गांव का दौरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अजय राय व जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों व राजेन्द्र ताम्रकर, शुभम मिश्रा व नारायण श्रीवास के द्वार किया गया। इस दौरान मरवाही जनपद पंचायत के सीईओ महेश यादव व बेलझिरिया के सचिव प्रवीण राय भी उपस्थित थे।

लोगों की सूचना पर कोरिया जिले के सीमा से लगे धौराठी गांव जो कि बेलझिरिया मुख्यमार्ग से 5 किमी अंदर जंगलों के बीच बसा है। वहां ग्रामीणों के बीच जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा गया जहां लोगों ने किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होना बताया। इसी प्रकार अन्य गांवों के निरीक्षण से भी पता चला कि मरवाही के कटरा, बेलझिरिया गांवों में किसी भी प्रकार की क्षति ओलावृष्टि से नहीं हुई है और सभी ग्रमीणों के छप्पर, फसल व साग सब्जियां आदि सही सलामत हैं।

ज्ञात हो कि मरवाही जनपद के डोंगरिया, खंता, बरवासन, दर्री, मेदुका, तौली, पिपरिया आदि गांवों ही ज्यादा प्रभावित है। मरवाही जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी महेश यादव ने कल ही प्रभावित गांवों के सचिवों को 14 वे वित्त से पन्नी खरीदकर प्रभावितों को तत्काल मुहैया कराने के आदेश दे रखे हैं।

Back to top button