बिलासपुर

प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- एटीआर के मजदूरों को मनरेगा के भुगतान में नहीं होगी दिक्कत

बिलासपुर । प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे से कहा है कि अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को सुविधाजनक ढंग से मजदूरी का भुगतान हो जाए, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। मनरेगा से अभी नकद भुगतान की मांग लोग कर रहे हैं लेकिन ऐसा संभव नहीं है। एटीआर में ही जाकर बैंक मजदूरों का भुगतान करे इस अभी बात चल रही है।

प्रदेश के स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री श्री सिंहदेव मुंगेली जिला के प्रभारी मंत्री भी हैं। कल 26 अप्रैल को उन्होंने मुंगेली के जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस के पदाधिकारियों से बात की थी। गुमास्ता एक्ट को लेकर समस्याएं बताई गई। लॉकडाउन के कारण व्यवसाय बंद थे तब गुमास्ता को लेकर व्यापारियों में परेशानी रही होगी। मुंगेली इस मायने में भी महत्वपूर्ण जिला है कि यहां कोरोना के एक भी पॉजीटिव नहीं है। श्री सिंहदेव लगातार अधिकारियों से संपर्क में रहे हैं। यहां पर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन भी किया गया। अब रोजगार गारंटी के काम यहां भी शुरू हो चुका है। कामकाज को लेकर लोगों में शिकायत नहीं है, लोग संतुष्ट हैं।

एटीआर में भुगतान के प्रयास

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंहदेव ने दिल्ली बुलेटिन को बताया कि अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मनरेगा का काम शुरू हो चुका है। यहां पर लोग नकद भुगतान की मांग कर रहे हैं। सरकारी नियम के मुताबिक नकद भुगतान किया जाना संभव नहीं है। उनकी मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे से बात हुई है। उनसे यह कहा गया है कि बैंक वाले एटीआर में जाकर ही मजदूरों को भुगतान कर दें। ऐसी व्यवस्था बनाए जाने को लेकर बात चल रही है। अभी तय नहीं हुआ है कि मजदूरों का भुगतान किस ढंग से होगा लेकिन कोशिश करेंगे कि जंगल में रह रहे आदिवासियों को मनरेगा के भुगतान के लिए चक्कर काटना न पड़े।

Back to top button