पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही के लोगों ने सीएम भूपेश के बजट को बताया अभूतपूर्व, साबित होगा मील का पत्थर

सीएम भूपेश ने शिक्षाकर्मी युग का किया अंत, किसानों को दिया पूरा धान बोनस

गौरेला (आशुतोष दुबे)। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कांग्रेसियों ने भूपेश बघेल द्वारा पेश बजट को अभूतपूर्व व मील का पत्थर होना बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट से साबित कर दिया है कि कांग्रेस की सरकार गांव-गरीब और किसानों की सरकार है। किसानों को धान के बोनस की अंतर राशि देने के लिये राजीव गांधी किसान योजना की शुरुआत करने के साथ ही शिक्षाकर्मी युग का किया अंत।

बजट में किसानों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। नरवा-गरुवा-घुरवा और बारी योजना के लिये अतिरिक्त बजट का प्रावधान कर गांव की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया गया है। सभी शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर शिक्षा के क्षेत्र में नया सोपान गढ़ा गया है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सुपोषण के लिये बजट में विशेष प्रावधान है। मरवाही क्षेत्र के मुख्य मार्गों सहित विभिन्न गांवों की सड़कों, पुलियों व सिंचाई के लिए करोड़ों के प्रावधान किए गए।

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि बजट में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विकास से सम्बंधित कई प्रयोजन किये गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस बजट के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं की ऊर्जा का बेहतर उपयोग कर छत्तीसगढ़ के विकास में भागीदारी बनाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा इस बजट का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण सहित शहरी अधोसरंचना के सुदृढ़ीकरण तथा सवेंदनशील प्रशासन की अवधारणा के साथ “गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ “के सपनों का साकार करना है।

क्षेत्र के कांग्रेसियों ने गौरेला पेंड्रा मरवाही को नवीन जिला मुख्यालय कार्यालय भवन हेतु 17 करोड़ के बजट देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त का आभार व्यक्त किये। साथ ही पेंड्रारोड उपजेल का उनयन कर जिला जेल बनाने पर दोनों शीर्ष नेताओं को बधाई दी।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रमुख कांग्रेसी नेता गुलाब सिंह राज, मनोज गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री उत्तम वासुदेव, जनपद अध्यक्ष मरवाही प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अजय राय, जिला कांग्रेस महामंत्री नारायण शर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री घनश्याम सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता मोहनलाल शुक्ला, दिगज्ज आदिवासी नेता प्रमोद परस्ते, युंका अध्यक्ष शुभम पेन्द्रों, युवा नेता आमिर अली, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, बाला कश्यप, शंकर पटेल, बबलू मरावी, पेंड्रा जनपद की अध्यक्ष आशा मरावी उपाध्यक्ष जीवन सिंह राठौर, महिला कांग्रेस नेत्री व गौरेला जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा, सविता राठौर, ओमबती पेन्द्रों,  गिरजा रानी, कौशिल्या ओटावी, रेखा तिवारी सहित सैकड़ों कांग्रेसियों ने बजट पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी।

Back to top button