रायपुर

लखना दवन में रात्रि का भोजन करेंगे राजस्थान कोटा से आ रहे छत्तीसगढ़ के ढाई हजार बच्चे

रायपुर। कोटा राजस्थान कोचिंग के लिए गए छत्तीसगढ़ के बच्चे 75 बसों में आ रहे हैं। पीटीएस सागर में दोपहर भोजन के बाद रवाना हो चुके हैं। सागर और मंडला के बीच लखना दवन में मध्यप्रदेश सरकार व कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण ने रात्रि भोजन की व्यवस्था की है। चिल्फी बेरियर पहुंचने के बाद अलग-अलग रूट में रवाना होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि बिलासपुर संभाग के बच्चे सुबह 10 बजे तक बिलासपुर पहुंचेंगे।

कोटा राजस्थान में कोचिंग के लिए गए बच्चों की सूची व संख्या 2049 मिली थी, बाद में छत्तीसगढ़ सरकार ने यह कहा कि कोटा में अन्य कोई बच्चे भी हैं और जिनके अभिभावकों ने अब तक छत्तीसगढ़ आने के लिए आवेदन नहीं किया है वे भी चाहें तो छत्तीसगढ़ के होने का वैध दस्तावेज देकर तत्काल आ सकते हैं। सरकार के इस अपील का असर यह हुआ कि निर्धारित सूची के बाद 198 बच्चे और आने को तैयार हो गए।

कोटा में तीन तय जगहों कंट्री इन, सत्यार्थ और कुनहाड़ी से बच्चों को बसों में बैठाने का स्थल तय किया गया। यहां पर राजस्थान सरकार और छत्तीसगढ़ के मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई। देर शाम बच्चे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे के साथ बसों में रवाना हुए। सभी को रात्रि का भोजन कोटा में ही कराया गया। सभी बच्चों को पानी की बोतल के साथ सुबह के नाश्ते का पैकेट दे दिया गया था। आज दोपहर 12 बजे के करीब सागर पहुंचने पर पीटीएस में हल्का भोजन की व्यवस्था की गई। सभी यहां कुछ समय आराम करने के बाद दोपहर 3 बजे पीटीएस सागर से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो चुके हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक आज रात्रि का भोजन सागर और मंडला के बीच जंगल में लखना दवन नामक जगह पर रखा गया है। भोजन की व्यवस्था मध्य प्रदेश सरकार और कवर्धा कलेक्टर अवनीष शरण ने की है। यहां भोजन और कुछ समय रेस्ट करने के बाद छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। जानकारी के मुताबिक सुबह 3 से 4 के बीच चिल्फी बेरियर में सभी पहुंच जाएंगे। चिल्फी बेरियर से बसों को अलग-अलग रूट में भेजा जाएगा। राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई, रायपुर और बस्तर संभाग के लिए बसें अलग रूट में निकलेंगी। बिलासपुर और अंबिकापुर संभाग की बसें सीधे बिलासपुर आएगी। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बिलासपुर संभाग की बसें बिलासपुर में सुबह 10 बजे के आसपास पहुंचेंगी।

बच्चों को लेने के लिए जिन प्रमुख अधिकारियों को कोटा भेजा गया है उसमें डिप्टी कमिश्नर ट्रांसपोर्ट अंशुमन सिसोदिया, गोपीचंद मेश्राम, आईपीएस रामकृष्ण साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर प्रेमप्रकाश शर्मा, सरगुजा के प्रदीप साहू, दुर्ग से अरूण वर्मा, रायपुर से श्री मुकेश के अलावा 3 एसडीओपी सत्येंद्र पांडेय, आशा राव गिरपुंजे, ऐश्वर्य चंद्राकर सहित 25 राजपत्रित अधिकारियों का दल शामिल है। 125 पुलिस के जवान और चिकित्सा अधिकारी, नर्सेस स्टाफ अलग से हैं।

Back to top button