छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही हास्पिटल में सोनाग्राफी मशीन का विधायक डॉ. केके ध्रुव ने किया उद्घाटन …

मरवाही। आज मरवाही विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव की मुख्य अतिथि में डॉ एस पी गुड़िया, डॉ एल पी मरावी के अध्यक्षता में एवमं विशिष्ठ अतिथि जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता जिला प्रतिनिधि हरीश राय जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जनपद उपाध्यक्ष अजय राय जिला महामंत्री श्रीमती बुंदकुवर सिंह, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल, जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार, मरवाही सरपंच श्रीमती प्रियदर्शनी सिंह, आलोक शुक्ला की उपस्थिति में सोनोग्राफी की मशीन का शुभारंभ हुआ।

अल्ट्रासाउंड टेक्निशियन को ही सोनोग्राफर कहा जाता है। पैरामेडिकल क्षेत्र के ये पेशेवर कुछ विशेष उपकरणों की मदद से मरीजों के रोगग्रस्त अंगों की तस्वीरें लेते हैं। सोनोग्राफी रोग का पता लगाने की एक जांच विधि है। सोनोग्राफी मशीन लगने से क्षत्रेवासियो को राहत की सांस है क्योंकि 40 किलोमीटर दूर लोग या मनेन्द्रगढ़ या पेंड्रा जाते थे सोनोग्राफी करवाने।

इस अवसर पर विद्यायक ध्रुव ने कहा कि आज प्रायवेट अस्पताल में लगा है मैं कोशिस करूँगा जल्दी ही मरवाही के शासकीय अस्पताल में भी ऐसे ही सोनोग्राफी मशीन लगाया जाए ताकि लोगों को सुविधा हो। अभी लोग 40 किलोमीटर जाते थे  सोनोग्राफी करवाने अब मरवाही में ये मशीन लगने से लोगों को आराम मिलेगा।

मरवाही हेल्थ केयर हॉस्पिटल के सीईओ एन के जायसवाल ने सोनोग्राफी मशीन लगने पर विधायक सहित जिला कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद दिया और कहाँ आप सब के आशीर्वाद से सोनोग्राफी मशीन लगी है इससे दूर दराज गांव से आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।

कार्यक्रम में त्रिलोक जायसवाल, श्याम दुबे, बबलू राय, आलोक शुक्ला, डॉ शिशिर प्रीतम गुड़िया सर्जन, डॉ. एन. के. जायसवाल सीईओ, डॉ सुरेंद्र सिंह, अजित राय लेब टेक्नीशियन, रविशंकर, रतन, सूरज, लक्ष्मी, सुषमा, हीरामनी चंद्रा, शिवानी, विपुल नहरेल, अनिल सुमेर, नेता, समाजसेवी, व्यापारी व आरोग्य हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद थे।

Back to top button