पेण्ड्रा-मरवाही

बस संचालक मुकेश जायसवाल ने लाकडाऊन में हो रही क्षति से राहत प्रदान करने लिखा पत्र

मरवाही (अनुपम शुक्ला)। 21 दिनों के लॉकडाउन में सरकार सभी वर्गों के लिये कुछ न कुछ आवश्यक कदम उठा कर उन्हें राहत प्रदान करने की भरकस प्रयास कर रही है। इसी राहत की मांग अब  छत्तीसगढ़ में बस मालिक भी करने लगे हैं। बरौर निवासी बस मालिक व जोगी कांग्रेस के नेता मुकेश जायसवाल ने लॉकडाउन में बस ऑपरेटरों को हो रहे नुकसान में राहत प्रदान करने की मांग केंद्र व राज्य सरकार से की है। इस हेतु उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर लॉकडाउन की अवधि में बस मालिकों को राहत देने की मांग की है।

उन्होंने बताया है कि सभी राज्यों मे कोरोना वायरस के कारण लाकडाऊन का पालन व्यवसाईयों के द्वारा किया जा रहा है। जिससे बस व्यवसाईयों को कई तरह से आर्थिक क्षतियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि बस में गरीब व मध्यम वर्ग के लोग ही यात्रा करते हैं। एक माह पश्चात जून में वर्षा ऋतु में कृषि कार्य मे किसानों की व्यस्तता के कारण भी व्यवसाय प्रभावित रहेगा।

उन्होंने कहा कि समूचा भारत इस वक्त आर्थिक मंदी की दशा में है। इस प्रकार उन्होंने मांग की है कि  मार्च से दिसंबर तक के मासिक कर में सरकार बस मालिकों को छूट प्रदाय करे। उन्होंने यह भी मांग की कि फायनेंसर्स को लाकडाऊन अवधि का ब्याज पैनाल्टी नहीं वसूल करने तथा लंबित किश्तों को छोटे किश्तों में लेने, वाहन बीमा राशि को परिवहन कर की तरह मासिक किश्तों में लिए जाने का राहतपूर्ण आदेश प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Back to top button