पेण्ड्रा-मरवाही

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला के लिए 35 विभागों से मांगा गया सेटअप, जिला कार्यालय स्थापित करने शुरू हुआ मंथन

पेंड्रा। नवगठित गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिला के लिए विभागवार सेटअप तैयार करने के लिए मंथन शुरू हो गया है। 35 विभागों को पत्र लिखकर जिला कार्यालय का सेटअप मांगा गया है। ओएसडी शिखा राजपूत ने अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची सभी विभागों से मांगी है। कई विभागों के साथ सीधी बातचीत हुई। जिन विभागों के दफ्तर अभी यहां नहीं हैं उनका पूरा सेटअप राज्य शासन से मांगा जाएगा।

कलेक्टोरेट मुख्यालय के लिए भवनों का निरीक्षण कर लिया गया है। अभी यह तय नहीं है कि मुख्यालय कहां होगा। सभी भवनों में उपलब्ध कमरे और वहां पर मौजूद सुविधाओं पर अभी गौर किया जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि आम लोगों के हिसाब से कौन सी जगह ज्यादा सुगम और उपयुक्त होगा जहां पर आसानी से बहुत अधिक परेशानी के बिना कलेक्टोरेट प्रारंभ किया जा सके।

कलेक्टोरेट मुख्यालय चयन के अलावा दूसरा महत्वपूर्ण कार्य जिला कार्यालय स्थापित करना है। अभी यहां गौरेला, पेंड्रा और मरवाही तीन विकासखंड हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों का सेटअप अभी ब्लॉक मुख्यालय के हिसाब से है। कई विभागों में कार्यपालन यंत्री यहां पदस्थ हैं। जिन विभागों में कार्यपालन यंत्री हैं उसे जिला स्तर का कार्यालय समझा जा रहा है लेकिन यहां कई ऐसे विभाग हैँ जहां सब-इंजीनियर या एसडीओ प्रभारी अधिकारी हैं। वहां जिला मुख्यालय के लिए अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारियों का भी सेटअप की जरूरत होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 35 विभागों को पत्र लिखकर जिला कार्यालय प्रारंभ करने को कहा गया है। यानी कि इन विभागों का पूरा सेटअप गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिला के लिए भेजना होगा। अधिकारी-कर्मचारी कहां से आएंगे अभी तय नहीं है लेकिन यह माना जा रहा है कि ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारी बंटवारे से बिलासपुर जिले से भेजे जाएंगे।

ओएसडी शिखा राजपूत ने तीनों ब्लॉक के विकासखंड और जनपद के अधिकारियों और कर्मचारियों से जिला स्तर के कार्यालय के हिसाब से काम करने के लिए तैयार रहने को कहा है। अब जिला स्तर के कार्यालय में किन-किन कर्मचारियों को रखा जाएगा यह संबंधित विभाग के अधिकारी तय करेंगे। यह माना जा रहा है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में सभी विभागों का सेटअप तैयार हो जाएगा।

Back to top button