पेण्ड्रा-मरवाही

पेण्ड्रा-गौरेला में इस बार ग्रामीण कार्यकर्ता निभा रहे सक्रिय भूमिका, आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर

पेण्ड्रा। स्थानीय नगरीय चुनाव में यह पहली बार है कि पेंड्रा गौरेला मरवाही के ग्रामीण कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नगरीय चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इन कार्यकर्ताओ में बड़ी संख्या में महिला नेत्री व कार्यकर्ता भी हैं। नगरीय निकाय चुनावो में मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सभी पार्टियों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। सभी पार्टीया अब मतदान के नजदीक पहुचते ही पूरी ताकत लगा के मतदाताओं को रिझाने में जुट गई है।

पेंड्रा में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। एक ओर जहां जोगी कांग्रेस के कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी का प्रचार प्रसार जारी है तो वही कांग्रेस से बिलासपुर जिला अध्यक्ष गुलाब राज सहित पूरी कांग्रेस टीम पेंड्रा के सभी वार्डो में रैली निकालकर जोरदार सक्ति प्रदर्शन कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिस की। 18 दिसंबर को जहां कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी ने वार्डो में सीधे जनसंपर्क किया वहीं कांग्रेस के नेताओ ने दुर्गा मंदिर से पूजा अर्चना कर पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक सभी वार्डो में रैली निकालकर कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने के अपील करते हुए अपनी ताकत दिखाई।

इस रैली में नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब राज सहित वार्डों के सभी कांग्रेस प्रत्यासी,पेंड्रा नगरीय चुनाव के प्रभारी मनोज गुप्ता, शंकर पटेल,जिला कांग्रेस के महामंत्री नारायण शर्मा,दिग्गज आदिवासी नेता व पूर्व न्यायधीश प्रमोद परस्ते, जिला सचिव हरीश राय,किसान कांग्रेस मरवाही के अध्यक्ष भानु ओटावी,मरवाही कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय राय, मंजू गुप्ता, विवेक पोर्ते,उत्तीर्ण प्रकाश,बब्बा कंवर,जयलाल पंत,बेचू अहिरेश, सहित महिला कांग्रेस के दिग्गज आदिवासी नेत्री ओमबति पेन्द्रों, कृष्णा पटेल, गिरजा रानी पोट्ठाम,रेखा तिवारी,जैलेश सिंह माधवी मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही पेंड्रा शहर से  पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास,इकबाल सिंह, सादिक खान,पुष्पराज सिंग, जयदत्त तिवारी,आलोक तिवारी, बजरंग अग्रवाल,रमेश साहू,अजय शुक्ला, मंसूर खान,आकाश शर्मा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button