पेण्ड्रा-मरवाही

अधिकारियों के नाक के नीचे कुम्हारी में पंचायत द्वारा निर्माण कार्य, ग्रामीणों में रोष

कलेक्टर को शिकायत लेकिन काम नहीं रूका

मरवाही {आशुतोष दुबे} । पंचायत चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद पंचायतों में धड़ाधड़ काम सरपंचों द्वारा करवाया जा रहा है। अधिकारियों को सबकुछ पता है लेकिन अनजान बने बैठे हैं। मरवाही ब्लॉक मुख्यालय से लगा हुआ कुम्हारी ग्राम पंचायत में दो निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया। गांव के लोगों ने बिलासपुर आकर कलेक्टर को शिकायत की लेकिन अभी तक निर्माण कार्य रूका नहीं है।

पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू है नामांकन दाखिले का काम चल रहा है। इधर जाते-जाते सरपंच अधिकारियों से मिलीभगत कर काम निपटाने में लगे हुए हैं। आश्चर्य इस बात की है कि अधिकारियों के सामने सब हो रहा है और वे मूक दर्शक बने हुए हैं। आचार संहिता लागू होने के बाद जब अधिकारी किसी की परवाह नहीं कर रहे हैं तब बाकी समय में इनका रवैया कैसा होता होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। एक ओर जहां बिलासपुर जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आदर्श आचार सहिंता लागू है तो वहीं इसकी धज्जियां उड़ाने में कुछ लोग आमादा हैं। ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है कुम्हारी ग्राम का।

मरवाही के ग्राम कुम्हारी में आचार संहिता का खुले आम उल्लंघन हो रहा है। अचार संहिता में जहाँ प्रायः निर्माण कार्य में रोक रहती है तो वहीं कुम्हारी के बरैहां में डीएवी स्कूल में बाउंडरी वाल का निर्माण किया जा रहा है। वहीं ग्राम कुम्हारी में ही सरकारी मोहल्ले में सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है।

जिला कांग्रेस सचिव हरीश राय का कहना है कि ये अचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है और ये जनपद पंचायत के अधिकारियों का सरंक्षण है। इनकी मिलीभगत से सब हो रहा है। इसकी शिकायत हमने कलेक्टर बिलासपुर व एसडीएम पेण्ड्रा रोड से की है।

मुझे इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। -बीसी साहू, एडीएम, पेंड्रा

Back to top button