पेण्ड्रा-मरवाही

कलेक्टर ने किया हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्माणाधीन जीएडी आवासीय भवनों का निरीक्षण

गुणवत्ता की उत्कृष्टता सुनिश्चित करते हुए आवासीय भवनों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने दिये निर्देश

पेंड्रा (अमित रजक)। पेंड्रा विकासखण्ड में एफसीआई गोडाउन के समीप छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा जीएडी के निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण कलेक्टर शिखा राजपूत ने किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता एम के नरेटी को निर्माणाधीन भवनों की गुणवत्ता की उत्कृष्टता सुनिश्चित करते हुए तय समय सीमा में आवासीय भवनों का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आवासों के निर्माण की प्रगति और उनके गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, आवासीय भवनों का निर्माण निर्धारित समय-अवधि में पूर्ण किया जाए और कार्यप्रगति की निरंतर समीक्षा की जाए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ गृह मंडल द्वारा ब्लाक मुख्यालय में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 6 एफ टाइप, 18 जी टाइप एवं 20 एच टाइप कुल 44 आवासीय भवनों का निर्माण 4 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है।

Back to top button