पेण्ड्रा-मरवाही

कन्या छात्रावास में घुसा भालू, बाउंड्री वाल के लिए बजट का टोटा

मरवाही। वैसे तो मरवाही क्षेत्र में जामवंत कब कहां दस्तक दे जाए कोई भरोसा नहीं है लेकिन कन्या छात्रावास जैसे जगह में भालू का घुसना छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाता है। अधिकारी फिलहाल बजट की बाट जोह रहे हैं जिससे बाउंड्रीवाल की उंचाई बढ़ाने और उसके उपर कांटा तार लगाकर छात्रावास को सुरक्षित किया जा सके।

मरवाही क्षेत्र भालूओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां के आसपास के जंगलों में उनकी संख्या बहुतायत में है। मानव समाज अपनी असीमित इच्छाओं की पूर्ति के लिए  जगलो की अंधाधुन्ध कटाई कर जंगलो को नष्ट कर रहा है। जिसके कारण भालु जैसे अन्य वन्य जीव अब रिहायसी इलाके के तरफ रुख करने लगे हैं। यही कारण है कि आये दिन मरवाही क्षेत्र में भालुओ से सबंधित कुछ न कुछ घटनाएं होती ही रहती है। वैसे भी ठंड में भालुओ की गतिविधि कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है।

हालांकि वन विभाग द्वारा जामवन्त प्रोजेक्ट में करोड़ो रूपये खर्चा किया जा चुका है परंतु अभी तक कोई खास सफलता मिलती नजर नही आ रही है। भालुओ का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को दिल्ली बुलेटिन में प्रमुखता से स्थान दिया गया है। हालांकि मरवाही क्षेत्र में भालुओ का किसी भवन अथवा घर मे घुसना कोई नई बात नही है। फिर भी इस सबन्ध में सजग रहने की जरूरत है। कुछ माह पहले ही जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह बघेल के घर में देर शाम भालू आ गए थे जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना लेकिन याद रहे कि इस क्षेत्र में अनेक लोग भालुओं के हमले का शिकार हो चुके हैं।

 ऐसा ही नया मामला प्रकाश में आया है मरवाही क्षेत्र के बगरार गांव की । जहाँ  कल रात 8 बजे लगभग प्री मैट्रिक कन्या क्षत्रवास के प्रांगण में बाउंड्री वाल फांद कर अचानक भालु घुस आया। रात के समय होने के कारण सभी छात्राएं कमरे के अंदर ही रही इसलिये ग़नीमत रही कि भालु किसी छात्रा को नुकसान नही पहुचा पाया और इधर उधर टहल के चला गया। छात्रावास अधीक्षिका ने भी ततपरता दिखाते हुये फारेस्ट टीम को तत्काल बुला लिया। पर तब तक  भालु वहाँ से जा चुका था।

इस सबन्ध में सहायक आयुक्त बिलासपुर  सीएल जायसवाल ने दिल्ली बुलेटिन से बात करते हुए कहा कि बगरार होस्टल की बाउंडरी वाल की ऊँचाई कम है। बजट आने पर सीघ्र ही उसके ऊपर कांटे का तार लगवाया जायेगा। फिलहाल अधीक्षिका को सजग रहने के लिए बोला गया है और हिदायत दी गई है कि शाम के बाद किसी भी छात्रा को छात्रावास के  कमरे के बाहर न निकलने दिया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button