पेण्ड्रा-मरवाही

एसपी सूरज परिहार ने किया शिक्षक सम्मान समारोह एवं TLM प्रदर्शनी का शुभारंभ

पेंड्रा (अमित रजक)। अरविन्दो सोसाइटी के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवं TLM प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 6 मार्च को सोसाइटी द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवं शून्य में निवेश नवाचार TLM प्रदर्शनी के तत्वाधान में DIET पेंड्रा में जिला गौरेला, पेंड्रा, मरवाही के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिक्षण अधिगम सामग्री की एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विभिन्न स्कूलों में हो रहे शून्य निवेश नवाचारों और शिक्षण अधिगम सामग्री को जनपद के सभी स्कूल अध्यापकों तक पहुंचाना तथा सोसाइटी के द्वारा चयनित विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एसपी सूरज परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी एसएन साहू, डाइट प्राचार्य जेपी पुष्प ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सूरज सिंह परिहार ने कहा कि स्कूल की तस्वीर बदल रही है और अध्यापक बच्चों को नये तकनीक से लगातार पढ़ा रहे हैं और शिक्षा के नये आयाम तैयार कर रहे हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक और सृजनात्मक प्रवृत्तियों का विकास करने के लिए शिक्षकगण सराहनीय पहल कर रहे हैं। जिससे शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने और बिना किसी लागत के नवाचार से विद्यार्थी भी प्रेरित होंगे। एक सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। हमें उनके प्रयासों को स्वीकार करने के साथ ही उन्हें लगातार समर्थन और बढ़ावा देना चाहिए।

ऐसे प्रयासों से न केवल हम अपने समाज को आगे बढ़ाते हैं, बल्कि भावी पीढ़ी को भी सशक्त और प्रगतिशील बनाने की दिशा में कार्य करते हैं। शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शून्य लागत से आयोजित की जाने वाली रचनात्मक और सृजनात्मक गतिविधियों के साथ ही बच्चों में उच्च प्रभाव डालने वाले विचारों को शामिल करना बड़े ही गौरव की बात है।

वर्तमान समय में शिक्षक विद्यार्थियों को अच्छी चीज सिखाना यह बहुत बड़ी चुनौती है। सरकारी स्कूल के शिक्षकगण बेहतर शैक्षणिक कार्य करा रहे है। इन शिक्षकों के माध्यम से निश्चित रूप से जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अनवरत रूप से उच्च शिखर तक पहुंचाएगा। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों के प्रयासों पर शुभकामनाएं दी।

अरविन्दो सोसाइटी के द्वारा विशिष्ट अतिथियों को सर्टिफिकेट ऑफ हॉनर से सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी एसएन साहू ने सोसाइटी की सराहना की, गौरेला पेंड्रा मरवाही के शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शिक्षकों के द्वारा तैयार की सामग्री में शिक्षकों में छिपी हुई मेहनत को सराहा और कहा कि सोसायटी ने शिक्षकों को एक ऐसा मंच प्रदान किया जिस पर वह नवाचारों को प्रदर्शित कर सकते हैं और राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित भी हो सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन दिनेश अग्रवाल के द्वारा किया और प्रदर्शनी के जिले के 300 अध्यापकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सोसायटी के प्रतिनिधि के रूप में जिला समन्वयक राजेश साहू, सत्येन्द्र शर्मा, सौरभ, प्रखर, विवेक, निलेश, विपिन, विकाश मौजूद थे।

Back to top button