छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

मरवाही विधानसभा में चल रही कांग्रेस की चाय चौपाल का जोगी कांग्रेस के बाद भाजपा ने किया विरोध

गौरेला (आशुतोष दुबे)। कांग्रेस की मरवाही क्षेत्र में चल रही चाय चौपाल पर रार आ गई है। एक ओर जहां मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देशानुसार पूरे विधानसभा के प्रत्येक बूथ में चाय चौपाल शुरू की गई है। इस चाय चौपाल में प्रत्येक ग्रामीणों की समस्याओं का विधिवत आवेदन लेने के बाद उसमें 15 दिवस के अंदर निराकरण करना है। ऐसे में जहाँ कांग्रेस पार्टी चाय चौपाल के नाम पर माहौल बनाने में लगी है तो वहीं विपक्षी पार्टियां अब इस चाय चौपाल का खुलेआम विरोध कर यह कह रही है कि इसमें प्रशासन का दुरूपयोग किया जा रहा है।

अभी कुछ दिन पहले ही जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस के चाय चौपाल का सरकारीकरण करने का आरोप लगाया था तो वहीं अब भाजपा ने भी इस कार्यक्रम की शिकायत चुनाव आयोग से लेकर जिले के कलेक्टर तक से की है और इस कार्यक्रम में अविलम्ब रोक लगाने की मांग भी कर डाली। जिले के भाजपा के नेताओं ने कल मरवाही विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी अर्चना पोर्ते के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के चाय चौपाल की शिकायत निर्वाचन आयोग के साथ ही जिला प्रशासन गौरेला पेंड्रा मरवाही से की है। भाजपा के नेताओं का आरोप है कि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी मरवाही में होने वाले उपचुनाव को प्रभावित करने के लिये प्रशासन का दुरुपयोग कर रहा है। उनका आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के चाय चौपाल को सफल बनाने के लिये पंचायत सचिव,पटवारी,कोटवार से लेकर आला अधिकारी तक लगे हुए हैं, जो कि असवैधानिक व अनैतिक हैं।

विपक्ष का यह भी कहना है कि इस चाय चौपाल में बाहर से नेतागण आते हैं और अनावश्यक रूप से भीड़ भाड़ रहता है जिससे जिले में कोरोना संक्रमण का भय बना है। ज्ञात हो कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 6 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें से 3 गौरेला थाने के पुलिस कर्मी भी हैं। जिससे पूरे जिले भी दहसत का माहौल है।

Back to top button