छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

रामविचार नेताम ने कहा- छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है …

भाजपा मरवाही विधानसभा के झगराखाड़ ग्राम में गोंड़ समाज की बैठक हुई, जिसमें विशेष रूप से राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री अनुसुचित जनजाती मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम शामिल हुए, उन्होंने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि मरवाही के चुनाव को पूरा देश टकटकी लगाकर देख रहा है। कांग्रेस ने मरवाही की जनता के साथ छल पे छल कर रही है, कांग्रेस सरकार रमन सरकार व मोदी सरकार की अनेक जनकल्याण कारी योजनाओं को बन्द कर रखी है गरीब जनता को तरह तरह का प्रपंच लालच देकर उनका वोट पाने का कुत्सित प्रयास कर रही है, आदिवासी समाज को कांग्रेस गरीब रखना चाहती है।

अधिकारों से वंचित रखना चाहती है, स्मार्ट कार्ड स्वास्थ्य योजना हो या आवास योजना, वन अधिकार पट्टा हो या  किसान सम्मान निधि का डाटा, सड़क हो या नौकरी, सभी योजनाओं को कांग्रेस ने बन्द कर रखा है, कांग्रेस ने वादा किया था गंगाजल की कसम खा कर की 2500 रुपए धान की कीमत देंगे पर दूसरी फसल कटने को तैयार है पर अभी पिछला पैसा ही किसानों को नहीं दे पाई है, 2500 रुपए बेरोजगारों को भत्ता का वादा भी कांग्रेस ने पूरा नही किया, शराब बंदी की जगह गांव गांव कोचियों के माध्यम से शराबखोरी में कांग्रेस लिप्त है न नौकरियों के वादा पूरा हो रहा है न संविदा कर्मचारियों को परमानेंट किया जा रहा है बल्कि उनको डरा धमका कर उनके आंदोलनों को दबाने का काम काँग्रेस कर रही है।

हर मोर्चे पर कांग्रेस सरकार विफल है, बड़े छोटे सभी निर्माण कार्य बन्द है मरवाही की सड़कों का हाल सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी है। रमन सरकार के कार्यकाल में छोटे बड़े सैकड़ो की संख्या में मरवाही में पुल पुलिया गांव गांव सड़को का जाल, हर गांव युवाओं को अनेक विभागों में नौकरिया, कृषकों को पम्प, बिजली की सुविधा, नहरों की जाल, छात्रों के लिए हॉस्टल, स्वसहायता समूह से महिलाओं के शक्ति करण, 108, 112, 102 जैसी सुविधाएं जिसका लाभ मरवाही की जनता को मिला है, मरवाही के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर काँग्रेस को यह सन्देश देना आवश्यक है की जनता धरातल पर काम चाहती है,  बैठक को आदिवासी समाज के भाजपा के नेताओ ने भी सम्बोधित किया जिसमें अर्चना पोर्ते, रामदयाल उइके, डॉ. गंभीर सींग, समीरा पैकरा, प्रणव मरपच्च्ची, कुबेर सर्राटी, ध्यान सींग पोर्ते, ध्यान सिंग, पंचम सींग, राम सिंग भाजपा के स्थानीय जिला मण्डल के अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Back to top button