छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

गिरीश देवांगन ने कहा- सभी मिलकर संगठन को करे मजबूत..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास सिपहसालार माने जाने वाले प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी व खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन कल से अपने दो दिवसीय गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे में हैं। अपने दौरे में गिरीश देवांगन मरवाही विधानसभा के जोन, सेक्टर व बूथों की जानकारी लेने के साथ ही जमीनी स्तर पर कांग्रेस को और अधिक मजबूत करने की बात कह रहे हैं।

मरवाही उपचुनाव के मद्देनजर प्रदेश संगठन के प्रभारी गिरीश देवांगन कल ही गौरेला व पेंड्रा में कांग्रेस  नेताओ से  संगठनात्मक चर्चा कर उनको रिचार्ज किया था।गौरेला व पेंड्रा ब्लॉक अध्यक्ष से उन्होंने जोन ,सेक्टर व बूथ प्रभारियों के गठन के सबन्ध में जानकारी ली थी।इसके साथ ही उन्होंने सभी नेताओं को संगठन के हिसाब से कार्य करने की हिदायत भी दी।अपने दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश संगठन प्रभारी गिरीश देवांगन ने मरवाही उपचुनाव के सबन्ध में जिला व ब्लाक कांग्रेस के नेताओं से मिलकर पार्टी के भावी प्रत्यासियो की नब्ज भी टटोली। अपने दो दिवसीय दौरे पर गौरेला पेंड्रा के बाद आज मरवाही पहुँचे गिरीश देवांगन ने मरवाही के सदभावना भवन में ब्लॉक कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में गिरीश देवांगन ने बूथ स्तर से लेकर सेक्टर प्रभारियों की बाते एक एक करके सुनी।

मरवाही विधानसभा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मरवाही विधानसभा को में कांग्रेस का परचम लहराने की बात कही। कार्यक्रम को कांग्रेस नेता उत्तम वासुदेव, विजय केशरवानी, राजेन्द्र शुक्ला ने भी सम्बोधित किया।

गिरीश देवांगन ने उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से मरवाही में कांग्रेस का विधायक बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में किसान,मजदूर से लेकर आमजन खुश है। उन्होंने कहा कि हमे सभी को कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करें और मिलकर कांग्रेस को जिताये

इस दौरान गिरीश देवांगन के साथ प्रदेश कांग्रेस नेता उत्तम वासुदेव, बिलासपुर से आए कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला, विजय केशरवानी, जीपीएम जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस नेत्री गजमति भानू, कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज, मोहन लाल शुक्ला, नरेंद्र राय, नारायण शर्मा, प्रमोद परस्ते, जिला युंका अध्यक्ष अमन शर्मा, हरीश राय, प्रशांत श्रीवास, अमोल  पाठक,  बेचू अहिरेश, प्रताप सिंह मरावी, अजय राय, राकेस मसीह, शंकर पटेल, राजेंद्र ताम्रकार, नारायण श्रीवास, ओमबति पेन्द्रो, उमा पाव, दया वाकरे, अनिल गुप्ता, भानू ओटावी, विशाल उरेती, विवेक पोर्ते सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button