पेण्ड्रा-मरवाही

लोहारी में टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल 18 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से – विरेंद्र

मरवाही। लगभग एक महीने से चली आ रही टेनिस बाल स्पर्धा का समापन फाइनल मैच के साथ लोहारी बीएड कॉलेज मैदान में सर्व सम्मति से 18 दिसंबर दिन बुधवार को समय दोपहर 12 बजे करने का निर्णय लिया गया है। इस फाइनल प्रतियोगिता के दिन आसपास के सभी ग्रामीण जन को बड़ी संख्या में बुलाया गया है।

23 दिन से चली आ रही इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए लोहरी क्रिकेट टीम व आयोजन समिति के सदस्य धन्यवाद के पात्र हैं। वहीं आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि हम सब को गर्व है कि हमने लोहरी जैसे छोटे गांव में यह राज्यस्तरीय भव्य टुर्नामेंट का सफल आयोजन किया। जिसमें क्षेत्रीय बड़ी टीमो के साथ साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के शहरो के बड़े बड़े खिलाडी और टीम ने हिस्सा लिया।

जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और आयोजक समित्ति के सदस्य वीरेन्द्र सिंह बघेल ने कहा मैं इस क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ जो हर मैच में हजारों की संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्सववर्धन करते रहे। ज्ञात हो कि यह फाइनल मैच पहले 15 दिसम्बर रविवार को होना था परन्तु बारिश की वजह से इसे अब 18 दिसम्बर कर दिया गया।

 आयोजन समिति का कहना है कि 18 दिसम्बर को गुरु घासीदास का जयंती भी है और हम चाहते हैं कि उस दिन सभी खिलाड़ियों सहित दर्शकों तक गुरु घासीदास बाबा का संदेश जाए और खेल के बहाने ही सही लोग छत्तीसगढ़ की इस महान विभूति को याद करें।

ठाकुर वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि 18 दिसम्बर का फाइनल मैच चिरिमिरी vs बिजुरी के मध्य दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। फाइनल मैच के दिन क्षेत्र के कई बड़े अधिकारी व कर्मचारी गण सहित कई बड़े नेता भी मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button